Samachar Nama
×

निदाहास ट्रॉफी ऐसे करेगी तय, रोहित- रैना में से कौन होगा छक्कों का बादशाह

टीम इंडिया श्रीलंका में ट्राई सीरीज के लिए पहु्ंच चूकी हैं । भारत के सभी टॉप प्लेयर इस सीरीज से ड्रॉप किए गए हैं । इस बीच क्रिकेट फैंस की नजरें भारतीय टीम पर होंगी । क्योंकि लंबे समय के बाद सुरेश रैना टी 20 में वापसी कर चुके हैं । श्रीलंका को कोलंबो
निदाहास ट्रॉफी ऐसे करेगी तय, रोहित- रैना में से कौन होगा छक्कों का बादशाह

टीम इंडिया श्रीलंका में ट्राई सीरीज के लिए पहु्ंच चूकी हैं । भारत के सभी टॉप प्लेयर इस सीरीज से ड्रॉप किए गए हैं । इस बीच क्रिकेट फैंस की नजरें भारतीय टीम पर होंगी ।

निदाहास ट्रॉफी ऐसे करेगी तय, रोहित- रैना में से कौन होगा छक्कों का बादशाह  क्योंकि लंबे समय के बाद सुरेश रैना टी 20 में वापसी कर चुके हैं । श्रीलंका को कोलंबो स्टेडियम में दर्शकों को क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा ।

निदाहास ट्रॉफी ऐसे करेगी तय, रोहित- रैना में से कौन होगा छक्कों का बादशाह  टी 20 प्रारूप को अगर मिला दिया जाए तो छक्के मारने रोहित शर्मा आगे चल रहे थे। पहले यह रिकॉर्ड रैना के नाम था।क्योंकि रैना पिछले एक साल से टी 20 क्रिकेट नहीं खेले ऐसे में रोहित ने उनका छ्क्कों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।

 

निदाहास ट्रॉफी ऐसे करेगी तय, रोहित- रैना में से कौन होगा छक्कों का बादशाह  बता दें की रोहित ने अभी तक 265 टी 20 मैचों की 253 पारियों में कुल 281 छक्के लगाए हैं । जबिक सुरेश रैना ने 271 मैचों की 257 पारियों में 278 छक्के लगाए हैं ।

 

निदाहास ट्रॉफी ऐसे करेगी तय, रोहित- रैना में से कौन होगा छक्कों का बादशाह इसलिए दोनों में सिर्फ तीन छक्कों का फर्क है ऐसे में देखना होगी कौन किससे आगे निकलता है । निदाहास ट्रॉफी ऐसे करेगी तय, रोहित- रैना में से कौन होगा छक्कों का बादशाह

Share this story