Samachar Nama
×

अपने ही बारे में ये क्या बोल गई दिशा पाटनी

इस वक्त की बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से की थी। उसके बाद वो टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में नजर आई। बागी 2 में आने से पहले दिशा को कंग्फू योगा में देखा जा चुका है। महज तीन फिल्में करके ही
अपने ही बारे में ये क्या बोल गई दिशा पाटनी

इस वक्त की बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से की थी। उसके बाद वो टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में नजर आई। बागी 2 में आने से पहले दिशा को कंग्फू योगा में देखा जा चुका है। महज तीन फिल्में करके ही दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई हे। हाल ही में दिशा पाटनी ने खुद को लेकर कई बातें की है साथ ही उन्होंने अपने आप को लेकर एक बड़ा राज खोला है। दिशा पाटनी ने बताया कि, असल जिंदगी में वह शर्मिली और लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करने वाली इंसान हैं। अपने ही बारे में ये क्या बोल गई दिशा पाटनीदिशा पाटनी ने बताया कि, मैं खासी अंतमुर्खी किस्म की हूं। चाहें रैंप पर वॉक हो या भीड़ के सामने खड़े होना, मैं बहुत ज्यादा लोगों के सामने नर्वस हो जाती हूं। खासकर फैशन शो के दौरान मैं नर्वस महसूस करती हूं लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती। मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करती हूं और हर चीज में अपना 100 प्रतिशत देती हूं।अपने ही बारे में ये क्या बोल गई दिशा पाटनी

हाल ही में यानी बीते रविवार को दिशा पाटनी बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में शरकत करने पहुंची थी। इस दौरान दिशा पाटनी का डार्क गुलाबी कलर का लहंगा पहना हुआ था। जिसमें दिशा काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। इस वक्त वो सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग कर रही है। जिसका अबू धाबी शेड्यूल बीते दिनों ही पूरा हुआ है। इस फिल्म में सलमान, दिशा के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।अपने ही बारे में ये क्या बोल गई दिशा पाटनी हाल ही में सलमान की तारीफ करते हुए दिशा ने कहा कि, वह बेहतरीन सह-कलाकार हैं। उन्होंने मुझे शूटिंग में बहुत मदद की। वह मेहनती हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह पूरे समर्पण के साथ शूटिंग करते हैं और प्रत्येक शॉट में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। मैं आज तक जितने भी लोगों से मिली हूं, वह उनमें से सर्वाधिक मददगार लोगों में से एक हैं।अपने ही बारे में ये क्या बोल गई दिशा पाटनी

Share this story