Samachar Nama
×

बड़ी बहन का होता है छोटी बहन से ज्यादा वजन ; स्टडी

इस रिसर्च में यह भी बताया कि जब परिवार में पहली बेटी का जन्म हुआ तो बाद में जन्मीं बेटी की अपेक्षा उसका वजन कम था। लेकिन जैसे-जैसे दोनों बड़ी हुईं, उनका बीएमआई 2.4 प्रतिशत बढ़ गया। रिसर्च में यह पाया गया कि जो बहनें पहले पैदा हुई हैं उनकी छोटी बहनों की तुलना में 29 फीसदी अधिक वजन की संभावना होती है।
बड़ी बहन का होता है छोटी बहन से ज्यादा वजन ; स्टडी

जयपुर । आज तक बहनों के बीच छोटे मोटे बदलाव हमको हमेशा देखने को ही मिलते हैं । बहाने कितनी ही देखने में एक से लगती हो पर न्की आदतें रहन सहन उनका बॉडी टाइप हमेशा ही बहुत अलग होता है । जिसके कार्न हम हमेशा कहते हैं की एक उत्तर है तो एक दक्षिण है । यह तो कहीं से भी बहने नही लगती । हर चीज़ को ले कर लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं । और हर छोटी बहन अपनी बड़ी बहन को मोटी  ही कह कर बुलाती है ।बड़ी बहन का होता है छोटी बहन से ज्यादा वजन ; स्टडी

आज हम आपको इसी बारे में बहुत ही खास खबर बताने जा अरहे हैं जो कोई ऐसी वैसी नही है बल्कि यह बताती है की हर बड़ी बहन मोटी कहलाने का हक रखती ही है । हाँ कुछ कुछ बहाने होती हैं जो नही भी होती वह या तो किसी बीमारी के कार्न या फिर अपने आप को मेंटेन रखने के कारण ऐसा कर पाती है ।

यह बात हम ऐसे ही नही कह रहे हैं हाल ही में एक शोध हुआ है जिसमें इस बात का पता चला है की दो बहनों में से हमेशा बड़ी बहन का वजन ज्यादा हही होता है । दरअसल जब पहली बार गर्भधारण होता है तो उस समय  ब्‍लड वेसेल्‍स थोड़ी पतली होती हैं। इससे पोषक तत्‍वों की आपूर्ति में संभावित कमी होती है। इससे अधिक फैट इकट्ठा होने और इंसुलिन का खतरा होता है। जो कि लाइफ में बाद में कम प्रभावी रूप से काम करता है। बड़ी बहन का होता है छोटी बहन से ज्यादा वजन ; स्टडी

रिसर्च स्‍टडी में साल 1991 और 2009 में जन्‍मीं बहनों की 13,406 जोड़‍ियों को लिया गया। इसमें यह बात देखने को मिली कि पहले जन्‍मीं बहनों में बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्‍स) अधिक था और मोटे होने की संभावना भी अधिक थी । इस रिसर्च में यह भी बताया कि जब परिवार में पहली बेटी का जन्‍म हुआ तो बाद में जन्‍मीं बेटी की अपेक्षा उसका वजन कम था। लेकिन जैसे-जैसे दोनों बड़ी हुईं, उनका बीएमआई 2.4 प्रतिशत बढ़ गया। रिसर्च में यह पाया गया कि जो बहनें पहले पैदा हुई हैं उनकी छोटी बहनों की तुलना में 29 फीसदी अधिक वजन की संभावना होती है। बड़ी बहन का होता है छोटी बहन से ज्यादा वजन ; स्टडी

इस रिसर्च में यह भी बताया कि जब परिवार में पहली बेटी का जन्‍म हुआ तो बाद में जन्‍मीं बेटी की अपेक्षा उसका वजन कम था। लेकिन जैसे-जैसे दोनों बड़ी हुईं, उनका बीएमआई 2.4 प्रतिशत बढ़ गया। रिसर्च में यह पाया गया कि जो बहनें पहले पैदा हुई हैं उनकी छोटी बहनों की तुलना में 29 फीसदी अधिक वजन की संभावना होती है। बड़ी बहन का होता है छोटी बहन से ज्यादा वजन ; स्टडी

Share this story