Samachar Nama
×

मणिकर्णिका में मेरा सम्मान होने की जगह हुई थी आलोचना-कंगना रानौत

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका में अपने डायरेक्शन को लेकर कहा कि 'वहां कोई 'पंगा' नहीं था, डायरेक्टर ने फिल्म को छोड़ दिया था। और मैंने उसे पूरा किया।ये सिर्फ इतना ही था। अगर मैंने अपने निर्माता (और) स्टूडियो की मदद की है तो उस चीज के लिए मेरा सम्मान होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो काफी बुरा था।
मणिकर्णिका में मेरा सम्मान होने की जगह हुई थी आलोचना-कंगना रानौत

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका पिछले साल ही रिलीज हुई।ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित थी फिल्म में कृष को डायरेक्टर के तौर पर अप्रोच किया गया था।लेकिन उन्होनें बीच में ही फिल्म से किनारा कर लिया था जिसके बाद कंगना ने इस फिल्म की कमान संभाली।उस समय कंगना के व्यवहार पर काफी आलोचना हुई थी जिसे लेकर अब कंगना ने अपनी सफाई दी।फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान कंगना कहती है कि ‘वहां कोई ‘पंगा’ नहीं था, डायरेक्टर ने फिल्म को छोड़ दिया था, और मैंने उसे पूरा किया। ये सिर्फ इतना ही था। अगर मैंने अपने निर्माता (और) स्टूडियो की मदद की है तो उस चीज के लिए मेरा सम्मान होना चाहिए।मणिकर्णिका में मेरा सम्मान होने की जगह हुई थी आलोचना-कंगना रानौत

कंगना कहती है कि इस अवसर पर और मेरे कदम पर जहां लोगो को मेरी इस जिम्मेदारी पर तारीफें करनी चाहिए वहां आलोचना होने से मैं काफी दुखी थी।कंगना कहती है कि हमारे भारतीय सिनेमा मे जो स्क्रीन पर दिखता है उसे ही पूजा जाता है जबकि विदेशी सिनेमा में ऐसा नहीं है वहां निर्देशको को भी उतना ही सम्मान दिया जाता है।कंगना की मानें तो उनकी इस बात से पंगा की डायरेक्टर अश्वनी अय्यर पूरी तरह से हामी भरती है।मणिकर्णिका में मेरा सम्मान होने की जगह हुई थी आलोचना-कंगना रानौत मणिकर्णिका में मेरा सम्मान होने की जगह हुई थी आलोचना-कंगना रानौत

बता दें फिल्म पंगा में कंगना एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभा रही है फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी जिसमें कंगना के अलावा जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म को लेकर इन दिनो कंगना काफी उत्साहित है और लगातार इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी है इस फिल्म के बाद कंगना अपनी थलाइवी और धाकड़ में जुट जाएगी।मणिकर्णिका में मेरा सम्मान होने की जगह हुई थी आलोचना-कंगना रानौत

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में मणिकर्णिका में अपने डायरेक्शन को लेकर कहा कि 'वहां कोई 'पंगा' नहीं था, डायरेक्टर ने फिल्म को छोड़ दिया था। और मैंने उसे पूरा किया।ये सिर्फ इतना ही था। अगर मैंने अपने निर्माता (और) स्टूडियो की मदद की है तो उस चीज के लिए मेरा सम्मान होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो काफी बुरा था। मणिकर्णिका में मेरा सम्मान होने की जगह हुई थी आलोचना-कंगना रानौत

Share this story