Samachar Nama
×

एक महीने बाद घर लौटे जगन ने बताई अपनी बीमारी

निर्देशक जगन शक्ति दो महीने बाद अस्पताल से लौट आए है जिसका श्रेय उन्होनें अक्षय कुमार को दिया है जगन ने अपनी बीमारी को लेकर कहा कि मेरी धमनियां और नसें जुड़ गई थीं और उसकी वजह से दिमाग में थक्का जम गया था।हर साल सर्दियों में मुझे सरदर्द होता था जो एक हफ्ते या दस दिन तक रहता था और फिर ठीक हो जाता था जो कि आर्टरीवेनस माल्फोर्मेशन में तब्दील हो गया ले गया।
एक महीने  बाद घर लौटे जगन ने बताई अपनी बीमारी

बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार की पिछले साल ही रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे।बता दें इस फिल्म की सक्सेस के बाद जगन बीमार हो गये थे उन्होनें बताया कि  मेरी तबियत इसलिए खराब हुई क्योंकि मेरी धमनियां और नसें जुड़ गई थीं और उसकी वजह से दिमाग में थक्का जम गया था। हर साल सर्दियों में मुझे सरदर्द होता था जो एक हफ्ते या दस दिन तक रहता था और फिर ठीक हो जाता था जो कि आर्टरीवेनस माल्फोर्मेशन में तब्दील हो गया लेकिन अब सब ठीक है। अब जगन घर लौट आए है जिसे लेकर उन्होने अक्षय कुमार को धन्यवाद किया।एक महीने  बाद घर लौटे जगन ने बताई अपनी बीमारी

आपको बता दें जगन की तबीयत खराब होने पर उनकी बीमारी का सारा खर्च अक्षय कुमार ने ही उठाया है सिर्फ इतना ही नहीं अक्षय और उनकी टीम भी जगन के परिवार से लगतार संपर्क में थी।ऐसे में जगन के अस्पताल में होने पर अक्षय ही उनका सबसे बड़ा सहारा बने है।जिसकी वजह से जगन आज अपने आपको सुरक्षित देख रहे है।जगन की मानें तो अक्षय की ही वजह से उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है।एक महीने  बाद घर लौटे जगन ने बताई अपनी बीमारी

अपने स्वास्थय और अपने काम को लेकर जगन कहते है मैं अब ठीक हूं, मैं अच्छा सिनेमा लेकर जल्द लौटूंगा। मैं रिलैक्स कर रहा हूं लेकिन लिख भी रहा हूं। हालांकि जगन किस फिल्म से लौटेंगे इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।बता दें जगन की पहली निर्देशित फिल्म मिशन मंगल ने 200 करोड़ के पार बिजनेस किया था।जो कि अक्षय कुमार की पहली 200 करोड़ी फिल्म भी है।एक महीने  बाद घर लौटे जगन ने बताई अपनी बीमारी

निर्देशक जगन शक्ति दो महीने बाद अस्पताल से लौट आए है जिसका श्रेय उन्होनें अक्षय कुमार को दिया है जगन ने अपनी बीमारी को लेकर कहा कि मेरी धमनियां और नसें जुड़ गई थीं और उसकी वजह से दिमाग में थक्का जम गया था।हर साल सर्दियों में मुझे सरदर्द होता था जो एक हफ्ते या दस दिन तक रहता था और फिर ठीक हो जाता था जो कि आर्टरीवेनस माल्फोर्मेशन में तब्दील हो गया ले गया। एक महीने बाद घर लौटे जगन ने बताई अपनी बीमारी

Share this story