Samachar Nama
×

मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल

बॉलीवुड के निर्देशक निर्माता मनीष मूंदड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्कर की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये है।मनीष कहते है कि फिल्म के चयन और पुरस्कारों के लिए वोटिंग में इतना कम वक्त होता है कि कोई निर्माता चाहकर भी फिल्म का प्रचार प्रसार अमेरिका में सही से नहीं कर सकता।
मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल

बॉलीवुड के गलियारो में इन दिनों फिल्म कामियाब को लेकर चर्चा में आए निर्देशक मनीष मुंदड़ा न हाल ही में अपनी फिल्मों को लेकर बात की।मसान, न्यूटन,धनक, रुख, आधार,वेटिंग जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले मनीष इन दिनों शाहरुख खान के प्रोड्क्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट से बन रही फिल्म कामियाब को लेकर सुर्खियो मे है।जिसमें संजय मिश्रा मुख्य किरदार में नजर आएंगे तो वही फिल्म में एक बार फिर से नई कहानी दिखाई जाएगी।मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल

बात यदि  मनीष मूंदड़ा की करें तो एक निर्देशक होने के साथ ही वो नाइजीरिया की एक कंपनी में मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ)  के पद पर भी कार्यभार संभाल रहे है।ऐसे में सिनेमा में स्वतंत्र सिनेमा के अलमबरदार बने फिल्म निर्माता मनीष मूंदड़ा की फिल्म न्यूटन को ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिल चुका है।लेकिन उन्होनें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्कर की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये है।मनीष कहते है कि फिल्म के चयन और पुरस्कारों के लिए वोटिंग में इतना कम वक्त होता है कि कोई निर्माता चाहकर भी फिल्म का प्रचार प्रसार अमेरिका में सही से नहीं कर सकता।मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल

हालांकि उन्होनें आगे कहा कि ऑस्कर के लिए भारतीय फिल्मों का चयन करने वाली संस्था फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया से मुझे कोई शिकायत तो नहीं है लेकिन मैं चाहता हूं कि ऑस्कर के लिए जो भी फिल्म भेजी जानी है उसका एलान बजाय सितंबर के मार्च महीने में कर देना चाहिए।अपना सुझाव देते हुए मनीष आगे कहते है अब क्योंकि हमारे पास ऐसी कोई संस्था भी नहीं है जो फिल्मों का चयन होने के तुरंत बाद लॉस एंजिलिस में इनकी मार्केटिंग शुरू कर दे। ऑस्कर पुरस्कारों के लिए एक तरह के अभियान की जरूरत वहां होती है, ये काम हम तभी सही तरीके से कर सकते हैं जब फिल्म का चयन मार्च में कर लिया जाए, इससे निर्माता को अपनी फिल्म का वहां प्रचार प्रसार करने में समुचित समय मिल सकता है।बता दे मनीष की फिल्म कामियाब 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है जिसके साथ ही फिल्म बागी3 भी रिलीज होगी।मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल

बॉलीवुड के निर्देशक निर्माता मनीष मूंदड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्कर की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये है।मनीष कहते है कि फिल्म के चयन और पुरस्कारों के लिए वोटिंग में इतना कम वक्त होता है कि कोई निर्माता चाहकर भी फिल्म का प्रचार प्रसार अमेरिका में सही से नहीं कर सकता। मनीष मुंद़ड़ा ने ऑस्कर प्रक्रिया पर उठाये ये सवाल

Share this story