Samachar Nama
×

सिनेमा जगत की इस खुबसूरती लिजेंड्री पर बनने जा रही है बायोपिक कभी थी दिलीप कुमार की मोहब्बत

बॉलीवुड में बायोपिक का दौर तेजी से चल पड़ा है।फिल्म संजू को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है ऐसे में इस फिल्म की सक्सेस के बाद मशहुर दिग्गजो की बायोपिक को रुप देने के कयास लगाए जा रहे है और फिल्मी डायरेक्टर हर तरह देखकर किसी ना किसी महान हस्ति को सिल्वर
सिनेमा जगत की इस खुबसूरती लिजेंड्री पर बनने जा रही है बायोपिक कभी थी दिलीप कुमार की मोहब्बत

बॉलीवुड में बायोपिक का दौर तेजी से चल पड़ा है।फिल्म संजू को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है ऐसे में इस फिल्म की सक्सेस के बाद मशहुर दिग्गजो की बायोपिक को रुप देने के कयास लगाए जा रहे है और फिल्मी डायरेक्टर हर तरह देखकर किसी ना किसी महान हस्ति को सिल्वर स्क्रीन पर लाने का प्रयास कर रहे है।सिनेमा जगत की इस खुबसूरती लिजेंड्री पर बनने जा रही है बायोपिक कभी थी दिलीप कुमार की मोहब्बत

बताना चाहेंगे संजू के बाद फिल्म इंडस्ट्री की मशहु हस्ती रही मधुबाला की कहानी को भी अब पर्दे पर दिखाया जाएगा।मधुबाला की बायोपिक की बात किसी डायरेक्टर ने नही बल्कि उनकी बहन मधुर बृज भूषण ने जताई है जिसके अनुसार उनका कहना है कि उनकी बहन की जिंदगी को भी ईमानदारी से बायोपिक का रुप दिया जाए और उनकी कहानी को पर्दे पर लाया जाए।सिनेमा जगत की इस खुबसूरती लिजेंड्री पर बनने जा रही है बायोपिक कभी थी दिलीप कुमार की मोहब्बत

एक इंटरव्यू के दौरान मधुर ने कहा कि मैंने कई फिल्ममेकर्स की इस आइडिये पर उनकी दिलचस्पी देखी है लेकिन अभी तक किसी भी डायरेक्टर के नाम पर कोई फैसला नहीं हो सका है। मैं इस बनने जा रही फिल्म में एक कंसलटेंट की तरह टीम में काम करूंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू कर सकते है। उन्होनें आगे मधुबाला की जिंदगी के बारें में बताते हुए कहा मैं इस फिल्म में अपनी बहन की जिंदगी के सभी राज खोलूंगी। उनका दिलीप कुमार के साथ अफेयर होना और कैसे किशोर कुमार से शादी। फिल्म मे ये सब चीजें इस तरीके से दर्शाएंगे कि इससे किसी की भी भावनाओं को ठेस न पहुंचे।’सिनेमा जगत की इस खुबसूरती लिजेंड्री पर बनने जा रही है बायोपिक कभी थी दिलीप कुमार की मोहब्बत

मधुबाला की जिंदगी की बात करें तो उनकी जिंदगी हमेशा से ही विवादों से घिरी रही है जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने वाली मधुबाला की फिल्मी जिंदगी और निजी जिंदगी सभी में काफी परेशानियां रही है।मधुबाला का नाम उनकी फैमिली ने मुमताज जहां देहलवीं रखा था। जो कि  14 जनवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी थी।सिनेमा जगत की इस खुबसूरती लिजेंड्री पर बनने जा रही है बायोपिक कभी थी दिलीप कुमार की मोहब्बत

मधुबाला नाम सिनेमा जगत की पहली हिरोईन देविका रानी ने उन्हें दी थी।मधुबाला ना सिर्फ फिल्मों की वजह से जानी जाती थी बल्कि उनकी खुबसूरती का पूरा सिनेमा जगत कायल था।मधुबाला ने फिल्म मुगले आजम,काला पानी,तराना,बरसात जैसी फिल्मो में काम किया उन्हें फिल्म महल से भी बड़ी पहचान मिली।मधुबाला बहुत छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।जिसकी वजह से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर आ गई थी।सिनेमा जगत की इस खुबसूरती लिजेंड्री पर बनने जा रही है बायोपिक कभी थी दिलीप कुमार की मोहब्बत

Share this story