Samachar Nama
×

मरीज अब चाहकर भी दवा लेना भूल नहीं पायेगा, वैज्ञानिकों बनाई ऐसी दवा

हाल ही में गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज की दशा को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिजिटल पिल तैयार की है, जो मरीज की दवा का समय होते ही उसका संकेत दे देगी। इस दवा को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ मिनेसोटा के मैसॉनिक कैंसर क्लिनिक के निदेशक प्रो. एडवर्ड ग्रीनों ने अपनी टीम के साथ मिलकर तैयार किया है।
मरीज अब चाहकर भी दवा लेना भूल नहीं पायेगा, वैज्ञानिकों बनाई ऐसी दवा

जयपुर। बीमार व्यक्ति के साथ ऐसा होना जाहिर सी बात है कि वो बार—बार दवा लेना भूल जाता है। कई व्यक्ति तो ऐसे होते है, जो दवा को जानबूझ कर ही नहीं लेते है और पूछने पर भूलने की बात बोल देते है। इस आम समझने वाली समस्या के परिणाम घातक हो सकते हैं।

मरीज अब चाहकर भी दवा लेना भूल नहीं पायेगा, वैज्ञानिकों बनाई ऐसी दवा

यह तब होता है, जब कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा होता है। लेकिन अब इस समस्या का हल वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ मिनेसोटा के मैसॉनिक कैंसर क्लिनिक के निदेशक प्रो. एडवर्ड ग्रीनों ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐसी गोली बनाने के फैसला किया है जिसमें सेंसर लगा होगा।

मरीज अब चाहकर भी दवा लेना भूल नहीं पायेगा, वैज्ञानिकों बनाई ऐसी दवा

इस दवा का कार्य कुछ इस प्रकार से होगा दवा को लेने के बाद दवा के साथ सेंसर पेट में चला जायेगा। इसके बाद ये पेट के ऊपरी हिस्से पर लगे पैच को सिग्नल देगा। यह पैच मोबाइल एप से जुड़ा होगा।

मरीज अब चाहकर भी दवा लेना भूल नहीं पायेगा, वैज्ञानिकों बनाई ऐसी दवा

जिसकी हिस्ट्री मरीज के साथ डॉक्टर को भी पता होगी। इससे डॉक्टर को अपने मरीज के बारे में पता रहेगा कि वो किस समय दवा ले रहा है और उसे किस समय दवा लेनी थी। इसी के साथ ही डॉक्टर को मरीज की हृदय की गति, फिजिकल एक्टिविटी और मरीज कितने घंटे सोया सारी बातों की जानकारी रहेगी। इस सेंसर को कैलिफॉर्निया की एक डिजिटल हेल्थ कंपनी ने तैयार किया है।

मरीज अब चाहकर भी दवा लेना भूल नहीं पायेगा, वैज्ञानिकों बनाई ऐसी दवा
Woman taking medication, Medicine on tongue. (Photo by: BSIP/UIG via Getty Images)

इस गोली में सेंसर का इस्तेमाल करने बाद इसका अभी 3 से 4 मरीजों पर इसका प्रयोग किया है। अगर कोई भी मरीज दवा लेने में आनाकानी करता है या भूल जाता है तो उसके फोन में एक अलर्ट मैसेज आएगा। इस डिजिटल पिल को मरीज के द्वारा लेने के बाद चिंता नहीं रहती बल्कि उसकी जगह डॉक्टर को इसकी चिंता रहती हैं क्योंकि दवा भूलने कि दशा में डॉक्टर को उसको बार—बार अलर्ट करना पडेगा।

हाल ही में गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज की दशा को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिजिटल पिल तैयार की है, जो मरीज की दवा का समय होते ही उसका संकेत दे देगी। इस दवा को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ मिनेसोटा के मैसॉनिक कैंसर क्लिनिक के निदेशक प्रो. एडवर्ड ग्रीनों ने अपनी टीम के साथ मिलकर तैयार किया है। मरीज अब चाहकर भी दवा लेना भूल नहीं पायेगा, वैज्ञानिकों बनाई ऐसी दवा

Share this story