Samachar Nama
×

100 फीसदी फलों के जूस से नहीं होता डायबिटिज के मरीजों को खतरा

वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन के बाद लोगों के इस भम्र को दूर किया है कि फलों के जूस से डायबिटिज का खतरा बढ़ता है। अध्ययन में कहा गया कि ये जूस होना चाहिए जिसमें 100 फीसदी तक फल ही हो। इसक अलावा इसमे और कोई चीज नहीं होनी चाहिए। इसके अध्ययन अमेरिका के सेंटर फोर केमिकल रेगुलेशन एंड फूड सेफटी के शोधकर्ताओं ने किया।
100 फीसदी फलों के जूस से नहीं होता डायबिटिज के मरीजों को खतरा

जयपुर। डायबिटिज को बढ़ने से रोकने के लिए लोग तरह—तरह के उपाय ढूंढते है और उनको अपने जीवन में उतारते हैं। इसी कारण हाल ही में वैज्ञानिकों ने डायबिटिज को कंट्रोल करने के लिए एक अध्ययन किया। डायबिटिज के मरीज ये मानते है कि फलों के जूस से डायबिटिज का खतरा बढ़ता है।

100 फीसदी फलों के जूस से नहीं होता डायबिटिज के मरीजों को खतरा

लेकिन एक ताजा रिसर्च के मुताबिक 100 फलों के जूस का सेवन करना डा​यबिटिज के मरीजों के लिए कोई खतरा नही रखता है। ऐसा इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि 100 फीसदी फलों में जूस का फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज, फास्टिंग ब्लड इंसुलिन और इंसुलिन प्रतिरोध क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

100 फीसदी फलों के जूस से नहीं होता डायबिटिज के मरीजों को खतरा

इस बाता का खुलासा अमेरिका के सेंटर फोर केमिकल रेगुलेशन एंड फूड सेफटी के शोधकर्ताओं ने फलों के शुद्ध जूस और ब्लड ग्लूकोज नियंत्रण के बीच संबंधो में मूल्यांकन करके किया। जिसके बाद वैज्ञानिकों निष्कर्ष इस बात पर पहुंचा कि 100 फीसदी फलों के जूस से डायबिटिज—2 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

100 फीसदी फलों के जूस से नहीं होता डायबिटिज के मरीजों को खतरा

इसलिए डॉक्टरों द्वारा डायबिटिज के मरीज को फलों के जूस के सेवन के लिए मना किया जाता है। लेकिन यदि जूस में 100 ​फीसदी फल हो तो उस जूस का सेवन डायबिटिज का मरीज कर सकता है। लेकिन ये तरीका तेजी से बढ़ रहे डायबिटिज के मरीज पर लागू नही होता है।

100 फीसदी फलों के जूस से नहीं होता डायबिटिज के मरीजों को खतरा

ऐसे मरीजों को जूस का सेवन ही नहीं करना चाहिए। फलों के और डायबिटिज के संबंध को अच्छे से समझने के लिए वैज्ञानिकों एक और अध्ययन किया जिसमें सेब, अनार और अंगर जैसे फलों के जूस को परखा गया कि ये भी मरीज के लिए लाभदायक है या नहीं। इस अध्ययन के बाद ये बात साबित हो गई की फलों के जूस के सेवन से डायबिटिज का खतरा नही बढ़ता है लेकिन शर्त यही होगी की उस जूस में  100 प्रतिशत फल होने चाहिए।

वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन के बाद लोगों के इस भम्र को दूर किया है कि फलों के जूस से डायबिटिज का खतरा बढ़ता है। अध्ययन में कहा गया कि ये जूस होना चाहिए जिसमें 100 फीसदी तक फल ही हो। इसक अलावा इसमे और कोई चीज नहीं होनी चाहिए। इसके अध्ययन अमेरिका के सेंटर फोर केमिकल रेगुलेशन एंड फूड सेफटी के शोधकर्ताओं ने किया। 100 फीसदी फलों के जूस से नहीं होता डायबिटिज के मरीजों को खतरा

Share this story