Samachar Nama
×

धोनी vs गांगुली : कुमार संगाकारा ने इसे चुना वनडे का बेस्ट बल्लेबाज

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत के सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं । बता दें कि हाल ही में जब श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकारा से सवाल किया
धोनी  vs गांगुली : कुमार संगाकारा ने इसे चुना  वनडे का बेस्ट बल्लेबाज

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क।।। भारत के सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी विस्फोटक बल्लेबाज  हैं जो मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं । बता दें कि हाल ही में जब श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकारा से सवाल किया गया  कि उनकी नजर में धोनी और गांगुली में से वनडे का बेस्ट बल्लेबाज कौन है तो उन्होंने धोनी का नाम लिया ।

ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर – स्मिथ की वापसी से भारत को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, किसने कही ये बात

धोनी  vs गांगुली : कुमार संगाकारा ने इसे चुना  वनडे का बेस्ट बल्लेबाज स्टार स्पोर्ट्स के शो में कुमार संगाकारा ने कहा वनडे क्रिकेट में मैच को फिनिश करने की योग्यता मेरे लिए हमेशा मुश्किल होती है। इसलिए मैं दोनों में से धोनी को ही चुनूंगा। खासकर इसलिए भी क्योंकि वनडे में धोनी ने कठिन नंबर पर बल्लेबाजी की है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में गांगुली बेहतर हैं। गौर करने वाली बात है कि महेंद्र सिंह धोनी की गिनती भी दुनिया के सफल कप्तानों में होती है , उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी टी 20 विश्व कप , वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दिलवाईं।

Eng vs WI 2nd Test :मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ टॉस , देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

धोनी  vs गांगुली : कुमार संगाकारा ने इसे चुना  वनडे का बेस्ट बल्लेबाज वहीं वह एक सफल विकेटकीपर भी रहे । संगाकारा ने साथ ही कहा कि गांगुली ने ही धोनी के लिए रास्ता बनाया । आपका बहुत सारी बातों पर आकलन किया जाता है । दादा ने दूसरों के लिए शानदार विरासत छोड़ी , जिसे धोनी ने ग्रहण किया ।

BCCI अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर IPL को दे रहा है तरजीह, क्या इसका खिलाड़ियों पर होगा बुरा असर?

धोनी  vs गांगुली : कुमार संगाकारा ने इसे चुना  वनडे का बेस्ट बल्लेबाज

धोनी एक बेस्ट खिलाड़ी, अविश्वसनीय कप्तान हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन सच यह भी है कि इसकी नींव सौरव गांगली ने रखी । गांगुली ने मुश्किल वक्त में भारत की कप्तानी संभाली है और अपने दम पर टीम को ऊंचाई तक लेकर गए । यही नहीं उन्होंने धोनी को एक चैंपियन टीम बनाकर दी थी जो बाद में विश्व विजेता बनी ।

धोनी  vs गांगुली : कुमार संगाकारा ने इसे चुना  वनडे का बेस्ट बल्लेबाज

Share this story