Samachar Nama
×

धोनी ने बताई मैच जीत न पाने की असल वजह

जयपुर.भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को एशिया कप के सुपर 4 का मैच खेला गया था। यह मैच टाई रहा था। अफगानिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 252 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद टीम इंडिया भी 252 रन ही बना पाई थी। हालांकि टीम इंडिया आॅलआउट हो गई थी। अफगानिस्तान
धोनी ने बताई मैच जीत न पाने की असल वजह

जयपुर.भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को एशिया कप के सुपर 4 का मैच खेला गया था। यह मैच टाई रहा था। अफगानिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 252 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद टीम इंडिया भी 252 रन ही बना पाई थी। हालांकि टीम इंडिया आॅलआउट हो गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में मोहम्मद शहजाद ने शतक लगाया था। शहजाद ने 124 रन की पारी खेली।

धोनी ने बताई मैच जीत न पाने की असल वजह

गौरतलब है कि टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में धोनी ने कप्तानी की है। रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया था। धोनी ने अपने 200 वें मैच में कप्तानी की है। इस मैच को लेकर धोनी ने कहा है कि इस मैच में रन आउट होने और कुछ गलत डिसीजन के कारण यह मैच टाई हुआ है।

धोनी ने बताई मैच जीत न पाने की असल वजह

धोनी ने कहा है कि इस मैच का विकेट काफी धीमा था। हम पहले ही अपने मुख्य खिलाडियों के बगैर इस मैच में उतरे थे। हम इस मैच में आसानी से आगे बढ़ सकते थे। लेकिन अहम मौके पर दो रन आउट और कुछ गलत निर्णय के कारण मैच हमसे दूरहो गया।

धोनी ने बताई मैच जीत न पाने की असल वजह

अपने 200 वें वनडे मैच में कप्तानी करने वाले धोनी ने बताया​ कि इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाया है। उनका खेल बडी तेजी से सुधर रहा है। इसके साथ ही जिस तरह से उन्होंने इस बार एशिया कप की शुरूआता की थी। वह बेहद ही शानदार था।

धोनी ने बताई मैच जीत न पाने की असल वजह
इसके बाद धोनी ने कहा है कि अफगानिस्तान कुछ समय से अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। दुबई में जहां विकेट धीमा था। वहां अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैं यह नहीं कहता कि हम रनों का पीछा करते वक्त थोड़ा कमजोर थे लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली। कुछ विवादित डिसीजन का जरूर रिव्यू होना चाहिए।

Share this story