Samachar Nama
×

696 दिन बाद धोनी बने भारत के कप्तान, एशिया कप में दिखा गजब का नजारा

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। एशिया कप में आज के मुकाबले के लिए जब दोनों कप्तान टॉस के लिए उतरे तो सबकी नजरें चौंक गईं। दरअसल जब अफगानिस्तान के कप्तान असगर टॉस के लिए आए तो उनके साथ रोहित शर्मा नहीं थे बल्कि महेंद्र सिंह धोनी थे। और फिर तब जाकर पता चला कि इस मैच में
696 दिन बाद धोनी बने भारत के कप्तान, एशिया कप में दिखा गजब का नजारा

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। एशिया कप में आज के मुकाबले के लिए जब दोनों कप्तान टॉस के लिए उतरे तो सबकी नजरें चौंक गईं। दरअसल जब अफगानिस्तान के कप्तान असगर टॉस के लिए आए तो उनके साथ रोहित शर्मा नहीं थे बल्कि महेंद्र सिंह धोनी थे। और फिर तब जाकर पता चला कि इस मैच में रोहित की जगह धोनी ही कप्तानी करेंगे ।696 दिन बाद धोनी बने भारत के कप्तान, एशिया कप में दिखा गजब का नजारा

करीब दो साल बाद महेंद्र सिंह दोनी एक बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लगभग 669 दिन भारत धोनी भारत के कप्तान बने हैं । गौरतलब है कि कैप्टन कूल धोनीने अंति म बार 29 अक्टूबर को 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारतीय टीम की कप्तानी की थी ।

696 दिन बाद धोनी बने भारत के कप्तान, एशिया कप में दिखा गजब का नजारा

इस मैच में भारत ने 190 रनों सेजीत हासिल की थी । बता दें कीआज का बतौर कप्तान धोनी का 200 वां मैच है। यह मुकाम हासिल करने वाले वह दुनिया के तीसरे कप्तान हैं । बता दें की धोनी ने 199 मैचों में से 110 में भारत ने जीत हासिल की र 74 मुकाबले हारे।

696 दिन बाद धोनी बने भारत के कप्तान, एशिया कप में दिखा गजब का नजारा

वहींचार मैच टाई रहे और 11 का कोर्ई नतीजा नहीं निकला। धोनी का जीत औसत 59.57 है जो किसी भी भारतीय कप्तान से बेहतर है । बता दें की एशिया कप के इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है ।

696 दिन बाद धोनी बने भारत के कप्तान, एशिया कप में दिखा गजब का नजारा

भारतीय टीम मैच में बेंच स्ट्रेंथ को अपनाते हुए पांच बदलाव के साथ उतरी हैं । टीम में से रोहित शर्मा , शिखर धवन, भुवनेश्वर , बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है । और केएल राहुल, दीपक चाहर, मनीष पांडे, खलील अहम और सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है।

696 दिन बाद धोनी बने भारत के कप्तान, एशिया कप में दिखा गजब का नजारा

क्या महेंद्र सिंह धोनी को दुबारा टीम इंडिया कप्तान बनाया जाना चाहिए कमेंट में राय दें 

Share this story