सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं धीरज धूपर की वाइन विन्नी अरोड़ा
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता धीरज धूपर को आप पिछले दिनों नागिन 5 में देख रहे थे लेकिन अब इस शो इस उनका किरदार हट गया है। जीं हां आपको बता दें कि धीरज धूपर का किरदार नागिन 5 में सिर्फ कुछ ही एपिसोड के लिए था। जो अब पुर्नजन्म के बाद से खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी धीरज धूपर लगातार चर्चा में बने हुए है। टीवी शो नागिन 5 में धीरज धूपर के लुक को उनके फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। जिसकी वजह से वो लोगों के बीच चर्चा में बने हुए है।
लेकिन अब धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। अगर हम बात करें धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा की तस्वीरों की तो वो इसमे कहर ढा रही है। व्हाइट कलर की खूबसूरत सी साड़ी में वो बला सी खूबसूरत नजर आ रही है। विन्नी अरोड़ा की खूबसूरती को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाए।
विन्नी अरोड़ा फुल इंडियन लुक में नजर आ रही है उन्होंने मांग में सिंदूर, चूड़ी साड़ी एक दम संस्कारी बहु के अंदाज में दिखाई दे रही है। इसके अलावा विन्नी अरोड़ा ने अपने इस लुक को सफेद गजरे के साथ कंप्लीट किया है। जो उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। इस तस्वीरों को शेयर करते हुए विन्नी अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा कि, वो कसम खा कर कह सकती है कि ये तस्वीरें भी उनके लुक को ठीक से नहीं दिखा पा रही है।
विन्नी अरोड़ा की इन तस्वीरों को देखकर धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई है। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे सवाल पूछा है कि क्या धीरज धूपर उनसे नाराज है। क्या उन्होंने ये लुक धीरज को मनाने के लिए अपनाया है। ऐसे ही कई सवाल सोशल मीडिया पर लोग उनसे पूछ रहे हैं।
Parth Samthaan: ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सेट पर चुप चुप से रहते है पार्थ समथान
अनीता हसनंदानी जल्द ही बनने वाली हैं मां, इस वीडियो के वायरल होने पर लग रहे कयास
TV Actress: टीवी की इन हसीनाओं ने पर्दे पर निभाया ग्लैमरस सासू मां का किरदार

