Samachar Nama
×

बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्होनें अपनी प्रसिद्द कालाकारी अभिनय के बावजूद आज तक फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं हासिल किया ये सितारें है अजय देवगन,सैफ अली खान,अक्षय कुमार,सलमान खान,शशि कपूर,राजेन्द्र कुमार,धर्मेंद्र,माला सिन्हा,तब्बू।
बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली सम्मान में से एक फिल्मफेयर का पहला समारोह 7 मार्च 1952 से चल रहा है।जिसने आज तक 50 सालों से भी ज्यादा का सफर तय किया है।हाल ही में 65वां फिल्मफेयर अवॉर्ड असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित किया गया।जिसे मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने डायरेक्ट किया।इस बार रणवीर सिंह को फिल्म गली बॉय के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर नवाजा गया तो वही बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी इसी फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट के हाथ लगा।गौरतलब है कि किसी भी कलाकार के लिए ये पुरुस्कार पाना सफलता का प्रतीक माना जाता है।जो कि उनकी प्रतिभा में चार चांद लगाने का काम करते है।आज तक राज कपूर, दीलिप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे सितारों को इस पुरुस्कार का सम्मान मिल चुका है।जिसके साथ ही आज हम बात कर रहे है उन कलाकारों के बारे में जिन्हें भले ही अपने किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है लेकिन ऐसे में ये सितारें फिल्मफेयर के लिए बेस्ट एक्टर से कभी नहीं नवाजे गये।जी हां इन सितारों का सपना अभी तक अधूरा है।जिसमें से कुछ इस सपने को जिये बिना ही स्वर्ग सिधार गये।तो आइए बात करते है इन सितारों के बारे मेःबॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

अजय देवगनःबॉलीवुड के गलियारों में अपने एक्शन, कॉमडी, और रोमांस से वाहवाही लूटने वाले अजय को हम दिल दे चुके, जख्म, सिंघम, कंपनी, नाजायज,वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है लेकिन अजय ने कभी इस  पुरुस्कार को पाने में सफलता हासिल नहीं की।हालांकि वो साल 2003 में किट्रिक्स की तरफ से फिल्म लीजेन्ड ऑफ भगत सिंह की तरफ से बेस्ट एक्टर के तौर पर नवाजे गये थे।इसके अलावा साल1991 में फिल्म फूल और कांटे में बेस्ट डेब्यू के तौर पर उन्हें नवाजा जा चुका है।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

सैफ अली खानः बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान ने अपने रोमांटिक और विलेन के किरदार में हमेशा वाहवाही लूटी है।उन्हें ओमंकारा,परिणिता, लव आजकल,कल हो ना हो,दिल चाहता है जैसी फिल्मों के लिए काफी पसंद किया गया है।लेकिन वो इन फिल्मों में बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेशन में आने के बावजूद कभी पुरुस्कार से सम्मानित नहीं किये गये।सैफ को 11 बार फिल्मफेयर के नॉमिनेशनल मिले है लेकिन वो कभी इसमें सफल नहीं हुए।हालांकि उन्हें फिल्म आशिक आवारा साल 1994 में बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर मिला था।जिसके बाद वो फिल्म ओंमकारा में बेस्ट खलनायक के पुरुस्कार से भी नवाजे जा चुके है।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

अक्षय कुमारः राजीव हरिओम भाटिया उर्फ अक्षय कुमार एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन स्टार है जिन्होनें बॉलीवुड फिल्मों में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का तगड़ा तड़का लगाया है।जिन्होनें फिल्म रुस्तम और एयरलिफ्ट में अपने प्रदर्शन के लिए 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।लेकिन अफसोस इस  बात का है कि उन्हें कई बार फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन भी मिला है लेकिन वो इसे पाने में कभी सफल नहीं हो पाये।ऐसे में अक्षय ने अपने अभिनय से राष्ट्रीय अवॉर्डस में अपनी पहचान बनाई है लेकिन वो फिल्मफेयर से हमेशा नदारद रहे।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

सलमान खानःसुपरस्टार सलमान खान की फिल्में 300 करोड़ से ज्यादा तक का बिजनेस करती है लेकिन इसके बावजूद सलमान खान ने कभी भी बेस्ट एक्टर के तौर पर फिल्मफेयर में अपनी जगह नहीं बनाई।जी हां उन्हें इसके लिए सुल्तान, दबंग, दबंग 2, बॉडीगार्ड,बजरंगी भाईजान, तेरे नाम,प्यार किया तो डरना क्या, करण अर्जुन, हम दिल दे चुके सनम,मैनें प्यार किया जैसी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर की कैटैगिरी में नॉमिनेशन मिल चुका है लेकिन सलमान को कभी भी इसके लिए पुरुस्कार नहीं दिया गया।हालांकि उन्होनें कुछ-कुछ होता है में सपोर्टिंग एक्टर और मैनें प्यार किया फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड अपने नाम किया था।जो कि उनकी खासियत में शामिल है।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

सुनील शेट्टीः किसी समय पर अपने नाम से फिल्मों में सुर्खियां बटौरने वाले सुनील शेट्टी को चार बार फिल्मफेयर अवॉर्डस के लिए नॉमिनेशन मिल चुका है जिसमे उनहोनें विलेन के लिए फिल्म धड़कन में फिल्मफेयर जीता था और वही इस कैटेगिरी के लिए वो मैं हूं ना के लिए भी नॉमिनेट किये गये थे।हालांकि उन्हें रिफ्यूजी, बॉर्डर और दिलवाले के लिए तीन बार सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नॉमिनेशन मिला है लेकिन सुनील इन तीनो बार ही अवॉर्ड पाने में असफल हुए।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

शशि कपूरः बॉलीवुड के शोमैन शशि कपूर को कई बार फिल्मफेयर की तरफ से नॉमिनेशन मिल चुका है लेकिन उन्होनें कभी भी इसके लिए बेस्ट एक्टर का पुरुस्कार अपने नाम नहीं किया।यूं तो उन्हें साल 2015 में दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है जो कि काफी प्रसिद्द पुरुस्कार है।इसके अलावा वो चार बार राष्ट्रीय पुरुस्कार के विजेता  भी बन चुके है।तो वही 2011 मे उन्हें पद्मभूषण भी मिला था।हालांकि इस दौरान उन्हें फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मान दिया था।जो कि एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन वो कभी भी इस लिस्ट में बेस्ट एक्टर के तौर पर नहीं नवाजे गये।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

राजेन्द्र कुमारः साल 1966 में आरजू,1965 में आई मिलने की बेला,संगम और साल 1964 में दिल एक मंदिर जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेट किये गये मशहूर एक्टर राजेन्द्र कुमार को कभी भी इस लिस्ट में इस अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया।हालांकि इसके लिए उन्हें 1969 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।इसके अलावा उन्हें शांति सम्मान से सम्मानित किया गया और मानद मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया गया।तो वही उन्हें स्वर्गीय पं। द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया था।ये फिल्में जवाहरलाल नेहरू “कनून” (हिंदी) और “मेहंदी रंग लाग्यो” (गुजराती फिल्म) थी।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

धर्मेंद्रः फिल्म यादों की बारात, मेरा गांव मेरा देश,फूल और पत्थर, रेशम की डोरी के लिए चार बार बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेट किये गये धर्मेंद्र ने बॉलीवुड के सुपरस्टार होन के बावजूद भी कभी भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम नहीं किया।जी हां हालांकि उनकी फिल्म घायल को साल 1991 में बेस्ट फिल्म के पुरुस्कार से नवाजा गया था।लेकिन ऐसे में धर्मेंद्र कभी भी फिल्म फेयर के लिए बेस्ट एक्टर नहीं बन पाये है।हालंकि इसके अलावा उन्हें फिल्म धायल के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार और साल 2012 में पद्मश्री से नवाजा जा चुका है।जो कि इस अवॉर्ड से कई मायनों में बड़ी प्रसिद्दी है।बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्होनें अपनी प्रसिद्द कालाकारी अभिनय के बावजूद आज तक फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं हासिल किया ये सितारें है अजय देवगन,सैफ अली खान,अक्षय कुमार,सलमान खान,शशि कपूर,राजेन्द्र कुमार,धर्मेंद्र,माला सिन्हा,तब्बू। बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं जीता कभी फिल्मफेयर का बेस्ट स्टार अवॉर्ड

Share this story