Samachar Nama
×

डेंगू का प्रकोप नहीं हुआ है कम करें ये काम रोकथाम के लिए

डेंगू के बुखार से राहत के लिए धनिया पत्ती के जूस को टॉनिक के रूप में पिया जा सकता है। यह बुखार को कम करता है।आंवला में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है जिससे कि शरीर में एब्जॉर्ब करने की क्षमता बढ़ती है। इससे शरीर ज्यादा लौह तत्व एब्जॉर्ब कर पाता है जो कि डेंगू के बुखार को ठीक करने के लिए जरूरी है।तुलसी के पत्तों को सेवन उबाल कर करवाएं।
डेंगू का प्रकोप नहीं हुआ है कम करें ये काम रोकथाम के लिए

 

जयपुर । सर्दी का मौसम आ चुका है बावजूद इसके अभी भी मच्छरों का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है । इतना ही नहीं यदि हम गौर करें तो इसके मामले अभी भी देश भर में कई जगहों पर बढ़ ही रहे हैं न। लोग इसे बचाव के भले ही कई उपाय कर रहे हो पर एक जरा सी लापरवाही से ही इस बीमारी की गिरफ्त मे जा सकते हैं ।

डेंगू का प्रकोप नहीं हुआ है कम करें ये काम रोकथाम के लिए

यह बीमारी सामान्य बुखार जैसी नहीं है । डेंगू की बीमारी लापरवाही के चलते जानलेवा बन सकती है । इस बीमारी का इलाज़ इसका रोकथाम और हमारे द्वारा बारती गई सकती और देख रेख ही है । डेंगू की बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है इसका मच्छर साफ पनि में ही पनपता है । पहले यह माना जा रहा था की इसके मच्छर सिर्फ दिन के वक्त ही काटते हैं पर अब यह बात झूठी भी साबित हो रही है इसके कई केस सीसे भी आ चुके हैं जो दिन के वक्त के नहीं है ।

डेंगू का प्रकोप नहीं हुआ है कम करें ये काम रोकथाम के लिए

ऐसे में आज हम आपके लिए इस बीमारी की रोकथाम और इस बीमारी में  की जाने वाली कुछ देख रेख का उपाय ले कर आए हैं जो आपकी इस परेशानी से लड़ने में मदद करेगा । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या किया जाये ?

  • साधारण डेंगू बुखार का इलाज घर पर ही हो सकता है। मरीज को पूरा आराम करने दें। उसे हर छह घंटे में पैरासिटामोल  दें ,और बार- बार पानी और तरल चीजें ( नीबू पानी, छाछ, नारियल पानी आदि ) पिलाएं।
  • बच्चों का खास ख्याल रखें।डेंगू का प्रकोप नहीं हुआ है कम करें ये काम रोकथाम के लिए
  • बुखार कम होने के बाद भी एक-दो दिन में एक बार प्लेटलेट्स काउंट टेस्ट जरूर कराएं। डेंगू में मरीज के रक्तचाप, खासकर ऊपर और नीचे के रक्तचाप के अंतर पर लगातार निगरानी ( दिन में 3-4 बार ) रखना जरूरी है। दोनों रक्तचाप के बीच का फर्क 20 डिग्री या उससे कम हो जाए तो स्थिति खतरनाक हो सकती है। रक्तचाप गिरने से मरीज बेहोश हो सकता है।
  • बकरी का दूध इसमें इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने की क्षमता होती है साथ ही यह प्लेटलेट्स को भी बढ़ाने का कम करता है यह ताकतवर्धक भी होता है ।
  • डेंगू के बुखार से राहत के लिए धनिया पत्ती के जूस को टॉनिक के रूप में पिया जा सकता है। यह बुखार को कम करता है।

डेंगू का प्रकोप नहीं हुआ है कम करें ये काम रोकथाम के लिए

  • आंवला में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है जिससे कि शरीर में एब्जॉर्ब करने की क्षमता बढ़ती है। इससे शरीर ज्यादा लौह तत्व एब्जॉर्ब कर पाता है जो कि डेंगू के बुखार को ठीक करने के लिए जरूरी है।

 

  • तुलसी के पत्तों को गरम पानी में उबालकर छानकर, रोगी को पीने को दें। तुलसी की यह चाय डेंगू रोगी को बेहद आराम पहुंचाती है। यह चाय दिनभर में तीन से चार बार ली जा सकती है।

 

 

 

डेंगू के बुखार से राहत के लिए धनिया पत्ती के जूस को टॉनिक के रूप में पिया जा सकता है। यह बुखार को कम करता है।आंवला में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है जिससे कि शरीर में एब्जॉर्ब करने की क्षमता बढ़ती है। इससे शरीर ज्यादा लौह तत्व एब्जॉर्ब कर पाता है जो कि डेंगू के बुखार को ठीक करने के लिए जरूरी है।तुलसी के पत्तों को सेवन उबाल कर करवाएं। डेंगू का प्रकोप नहीं हुआ है कम करें ये काम रोकथाम के लिए

Share this story