Samachar Nama
×

बिना बुखार भी दे सकता है डेंगू आपके शरीर में दस्तख नहीं लें हल्के में

डॉक्टरों के मुताबिक इस सीजन में यानी अगस्त-सितंबर-अक्टूबर में अगर किसी को शरीर में दर्द, थकान, भूख ना लगना, हल्का-सा रैश, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो, लेकिन बुखार की हिस्ट्री ना हो, तो वो डेंगू हो सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
बिना बुखार भी दे सकता है डेंगू आपके शरीर में दस्तख नहीं लें हल्के में

जयपुर । बारिश का मौसम जारी ही , राजास्थान में है अलर्ट खत्म होने करे बाद हल ही में भी भी कई जगहो पर दुबारा हाई अलर्ट जारी किया गौया है । यानि बारिश अभी भी कभी भी हो सकती है । बारिश के मौसम में कभी पानिब कभी उमस के कारण कई सार जीव जन्तु पनपते आ9इन । उनमें से सबसे खास होते हैं माछर । हमारे खून केव प्यासे4 मच्छर ।

बिना बुखार भी दे सकता है डेंगू आपके शरीर में दस्तख नहीं लें हल्के में

आज के समय में मच्छरों की जितनी जातियाँ बढ़ती जा रही है उतनी ही ज्यादा बीमारियाँ भी बढ़ रही है आज उनही बीमाराइयों में से एक बीमारी है डेंगू की । डेंगू की बीमारी जुलाई से अक्तूबर टीके छाती है यह ऐसा समय होता है जब सबसे ज्यादा मच्छर होते हैं । ऐसे में इनसे ह0वन वाली बीमारियाँ भी बाउट ज्यादा बाढ़ जाती है । बिना बुखार भी दे सकता है डेंगू आपके शरीर में दस्तख नहीं लें हल्के में
डेंगू की एक खास बात और है की इसके मच्छर साफ पनि में पैदा होने के साथ साथ इसके मच्छर दिन में ही काटते हैं । ज़्यादातर लोगों को इस बात की जरा भी जानकारी नही है की इसके मच्छर दें में ही हमला करते हैं ।
डेंगू की बीमारी जानलेवा साबित होती है । आगार इस बीमारी में संभला न जाए तो यह जान भी ले साकती है । इतना ही नही इसमें अचानक से ब्लड प्लेट् रेतस गिर जाती है जिसस्की वजह से रोगी का संभाल पाना मुश्किल हो जाता आई । बिना बुखार भी दे सकता है डेंगू आपके शरीर में दस्तख नहीं लें हल्के में
अब तक यहां सुनते आए हाइन की 33एंगु मे बुखार जरूर आता है और बुखार के जरीउए ही पता लग पाता आई की9 हम बीमार है हम टेस्ट करवाते हैं । पर आज हम आपको एक बड़ी जानकारी दे दें की जरूरी नही है की डेंगू में बुखार आए ही ।

बिना बुखार भी दे सकता है डेंगू आपके शरीर में दस्तख नहीं लें हल्के में

डॉक्टरों के मुताबिक इस सीजन में यानी अगस्त-सितंबर-अक्टूबर में अगर किसी को शरीर में दर्द, थकान, भूख ना लगना, हल्का-सा रैश, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो, लेकिन बुखार की हिस्ट्री ना हो, तो वो डेंगू हो सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

डॉक्टरों के मुताबिक इस सीजन में यानी अगस्त-सितंबर-अक्टूबर में अगर किसी को शरीर में दर्द, थकान, भूख ना लगना, हल्का-सा रैश, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो, लेकिन बुखार की हिस्ट्री ना हो, तो वो डेंगू हो सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। बिना बुखार भी दे सकता है डेंगू आपके शरीर में दस्तख नहीं लें हल्के में

Share this story