Samachar Nama
×

इस एक्ट्रेस का नंबर डिलेवरी बॉय ने किया अडल्ट ग्रुप में शेयर

तमिल एक्ट्रेस गायत्री सई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा कि 'डोमिनोज पिज्जा चेन्नई के डिलीवरी ब्वॉय ने नौ फरवरी को मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप में व्हॉट्सॲप पर शेयर कर दिया है जिसके बाद मेरे पास बहुत सारे फोन कॉल्स और व्हॉट्सॲप मैसेज आए जहां पर उसने मेरा नंबर शेयर किया था। आप सभी लोग अपना ध्यान रखिए।
इस एक्ट्रेस का नंबर डिलेवरी बॉय ने किया अडल्ट ग्रुप में शेयर

फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को अपने घर का पता अपने फोन नंबर सहित ही अपनी निजी जानकारियों के साथ काफी सख्ती बरतनी होती है।जिसकी वजह है लोगों की दकियानुसी काम।जी हां दरअसल ये निजी जानकारियां लीक होने पर सितारों की पर्सनल जिंदगी में काफी असर पड़ने लगता है।ऐसा ही कुछ हाल ही में तमिल अभिनेत्री गायत्री सई के साथ हुआ।दरअसल गायत्री सई ने हाल ही में अपने घर पर पिज्जा ऑर्डर किया था ऐसे में पिज्जा डिलेवरी बॉय ने उनके फोन नं का गलत इस्तेमाल किया और ये नंबर अपने अडल्ट ग्रुप में शेयर किया जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

ईद पर एक साथ तीन फिल्में रिलीज, स्क्रीन को लेकर सलमान, अक्षय और विन डिजल में घमासानइस एक्ट्रेस का नंबर डिलेवरी बॉय ने किया अडल्ट ग्रुप में शेयर

जिस पर अभिनेत्री ने लिखा- ‘डोमिनोज पिज्जा चेन्नई के डिलीवरी ब्वॉय ने नौ फरवरी को मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप में व्हॉट्सॲप पर शेयर कर दिया।’ इतना ही नहीं अपनी शिकायत के साथ गायत्री ने डिलेवरी बॉय की तस्वीर भी शेयर की है।उन्होनें इसके साथ लिखा-  ‘डिलीवरी ब्वॉय की उसके ऑफिस में अभी तक इसकी शिकायत नहीं की है क्योंकि वो लोग मुझसे पहले बात करना चाहते हैं। मेरे पास बहुत सारे फोन कॉल्स और व्हॉट्सॲप मैसेज आए जहां पर उसने मेरा नंबर शेयर किया था। आप सभी लोग अपना ध्यान रखिए।’

इस वजह से सलमान की हीरोइन ने आसिम संग म्यूजिक वीडियो में किया काम,सोशल मीडिया पर बताई सच्चाईइस एक्ट्रेस का नंबर डिलेवरी बॉय ने किया अडल्ट ग्रुप में शेयर

अब एक्ट्रेस के साथ हुए इस मामले को चेन्नई ऑल वूमने स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया है जिस पर कार्यवाही शुरु हो चुकी है इन दिनों उस डिलेवरी बॉय से पूछताछ जारी है बात यदि एक्ट्रेस गायत्री की करें तो बताना चाहेंगे कि उन्होनें  निर्देशक मणि रत्नम ने ‘अंजली’ से अपना डेब्यू किया था।गायत्री ने बाल कालाकर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम की है।

बेहद 2 को पसंद करने वाले फैंस को लगने वाला है झटका, मेकर्स ने उठाया बड़ा कदमइस एक्ट्रेस का नंबर डिलेवरी बॉय ने किया अडल्ट ग्रुप में शेयर

तमिल एक्ट्रेस गायत्री सई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा कि 'डोमिनोज पिज्जा चेन्नई के डिलीवरी ब्वॉय ने नौ फरवरी को मेरा नंबर एडल्ट ग्रुप में व्हॉट्सॲप पर शेयर कर दिया है जिसके बाद मेरे पास बहुत सारे फोन कॉल्स और व्हॉट्सॲप मैसेज आए जहां पर उसने मेरा नंबर शेयर किया था। आप सभी लोग अपना ध्यान रखिए। इस एक्ट्रेस का नंबर डिलेवरी बॉय ने किया अडल्ट ग्रुप में शेयर

Share this story