Samachar Nama
×

Gujarat Polls 2021: BJP के गढ़ गुजरात में जीत से उत्साहित CM केजरीवाल, सूरत में आज 7KM लंबा रोड शो

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन चुनावों मे जीत से उत्साहित दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज वहां रोड शो करने जा रहे हैं। सूरत में APP ने नगर निकाय के चनाव में 27 सीटें जीती हैं। आप ने गुजरात की 6 नगर निगमों के लिए
Gujarat Polls 2021: BJP के गढ़ गुजरात में जीत से उत्साहित CM केजरीवाल, सूरत में आज 7KM लंबा रोड शो

गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन चुनावों मे जीत से उत्साहित दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज वहां रोड शो करने जा रहे हैं। सूरत में APP ने नगर निकाय के चनाव में 27 सीटें जीती हैं। आप ने गुजरात की 6 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 प्रत्याशी उतारे थे और उसे सूरत में 70 सीटों पर जीत मिली हैं।

Gujarat Polls 2021: BJP के गढ़ गुजरात में जीत से उत्साहित CM केजरीवाल, सूरत में आज 7KM लंबा रोड शो

गुजरात में APP की जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई है। दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सूरत के लोग ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारीज करते हुए APP को मुख्य विपक्षी की जिम्मेदारी दी है। गुजरात दौरे पर पहुंचकर सीएम केजरीवाल दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे, जो मानगढ़ चौक से शुरू होकर तकशिला कॉम्प्लेक्स पर खत्म होग। जहां पर केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Gujarat Polls 2021: BJP के गढ़ गुजरात में जीत से उत्साहित CM केजरीवाल, सूरत में आज 7KM लंबा रोड शो

दिल्ली सीएम ने कहा कि हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे। निजी तौर पर मैं मुलाकात करने और आप का शुक्रिया अदा करने 26 फरवरी को सूरत दौरे पर हूं। बता दे कि गुजरात में 6 नगर निगम में कुल 2,276 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। कोरोना महामारी के बीच हुए 6 नगर निगमों में 42.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। गुजरात में चुनाव लड़ने वालों में बीजेपी से 577, कांग्रेस से 566, आम आदमी पार्टी से 470, राकांपा से 91, 228 निर्दलीय और अन्य दलों से 353 प्रत्याशी शामिल हैं।

Share this story