Samachar Nama
×

रैप रिएलिटी शो MTV हसल का खिताब इस प्रतियोगी ने किया अपने नाम

भारत के पहले रैप रिएलिटी टीवी शो एमटीवी हसल का बीते रविवार यानी 13 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले हुआ है। पहले सीजन के विनर लुधियाना के दीपक सिंह उर्फ एमजी बेला ने अपने नाम किया है। जीत पर बेला ने कहा कि, 'मेरा एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा है। मेरे कुछ सपने थे, जिन्हें मैं पूरा करना चाहता था। मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी मां को देना चाहता हूं।
रैप रिएलिटी शो MTV हसल का खिताब इस प्रतियोगी ने किया अपने नाम

भारत के पहले रैप रिएलिटी टीवी शो एमटीवी हसल का बीते रविवार यानी 13 अक्टूबरको ग्रैंड फिनाले हुआ है। इस शो के पहले सीजन के विनर लुधियाना के दीपक सिंह उर्फ एमजी बेला ने अपने नाम किया है। वहीं फर्स्ट रनर अप की बात करें तो ये खिताब कोलकाता के ईपी उर्फ संथानम ने किया। अगर हम बात एम जी बेला की तो शो के शुरूआत से ही उनके रैपिंग स्टाइल और लिरिक्स के इमोशनल टच ने हर​ किसी को प्रभावित किया। रैप रिएलिटी शो MTV हसल का खिताब इस प्रतियोगी ने किया अपने नामवहीं जजेस भी इससे काफी प्रभावित थे। इस जीत से एमजी बेला काफी खुश है। अपनी जीत पर बात करते हुए बेला ने कहा कि, ‘मेरा एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा है। एमटीवी हसल का विनर बनने पर मैं काफी खुश हूं। मेरे कुछ सपने थे, जिन्हें मैं पूरा करना चाहता था। मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी मां को देना चाहता हूं। मेरी मां कविताएं लिखती हैं, लेकिन उन्हें कभी अपने हुनर को सामने रखने के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिला है। अपनी मां से इंस्पायर होकर मैंने हमेशा अपने रैप को एक कविता का टच दिया है।’रैप रिएलिटी शो MTV हसल का खिताब इस प्रतियोगी ने किया अपने नाम

शो के जजेस में से एक ने बेला की जीत पर कहा कि, ‘एम जी बेला विनर बनने के हकदार थे। उन्होंने वो किया, जो वो सबसे बेस्ट करते हैं। उनके रैप की क्लैरिटी और कंपोजिशन ने उन्हें विनर बनाया है। हालांकि दूसरे कंटेस्टेंट ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी है। बेला ने काफी मेहनत की है और वे शो में हमेशा ही शानदार परफॉर्मेंस देते आए हैं, इसी चीज ने उन्हें विनर बनाया है।’रैप रिएलिटी शो MTV हसल का खिताब इस प्रतियोगी ने किया अपने नाम

आपको बता दें कि MTV हसल की शुरूआत 10 अगस्त 2019 में हुई थी। जिसमे देश के कोने कोने से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।

भारत के पहले रैप रिएलिटी टीवी शो एमटीवी हसल का बीते रविवार यानी 13 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले हुआ है। पहले सीजन के विनर लुधियाना के दीपक सिंह उर्फ एमजी बेला ने अपने नाम किया है। जीत पर बेला ने कहा कि, 'मेरा एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा है। मेरे कुछ सपने थे, जिन्हें मैं पूरा करना चाहता था। मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी मां को देना चाहता हूं। रैप रिएलिटी शो MTV हसल का खिताब इस प्रतियोगी ने किया अपने नाम

Share this story