कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने सोमवार को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘निराशाजनक’ करार दिया। आईयूएमएल के राष्ट्रीय नेतृत्व की यहां हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ सांसद पी.के.कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि यह फैसला एक घाव है।
कुन्हालीकुट्टी ने कहा, “कई कारणों से यह बहुत ही निराशाजनक फैसला है। इसमें बहुत विरोधाभास हैं और इसलिए क्या किया जाना चाहिए, इस पर ज्यादा चर्चा की जरूरत है।”
फैसला आने पर शनिवार को आईयूएमएल के सुप्रीमो हैदराली शिहाब थंगल ने कहा था कि वह फैसले को स्वीकार करेंगे और इसको लेकर कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस