जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) बता दें की आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा और विराट कोहली के खास दोस्त एबी डीविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। एबी डीविलियर्स ने कोहली को लेकर कहा है कि आप इस खिलाड़ी के अंदर से कभी भी क्लास बाहर नहीं निकाल सकते हैं।
डीविलियर्स ने कहा कि वह नंबर एक वनडे खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से रनों की बौछार को जल्द थमता हुआ नहीं देखते हैं। बीते दिनों डीविलियर्स ने यह भी कहा कि भारतीय कप्तान कोहली आखिरकार इंसान ही हैं और अन्य क्रिकेटरों की तरह, उन्हें भी वक्त-वक्त पर उतार चढ़ाव से गुजरना होगा ।
तब उन्हें बेसिक्स की ओर लौटना होगा और फिर से वापसी करनी होगी। एबीडी ने कहा, ‘ये उनका व्यक्तित्व और मानसिक मजबूती है जो उन्हें उन मौकों से बाहर निकालती है और वर्तमान में उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी बनाती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डीविलियर्स ने कहा कि उनके और कोहली के बीच कई समानताएं हैं।
उन्होंने कहा – हम दोनों ही फाइटर हैं और हारना पसंद नहीं है।हम दोनों साथ में बैटिंग करना और मैच को विपक्षी टीमों सेदूर लेना जाना पसंद करते हैं । गौरतलब है कि 23 मार्च से शुरु आईपीएल में आरसीबी के लिए धमाल मचाते हुए डीविलियर्स नजर आएँगे । संन्यास के बाद डीविलियर्स मजांसी सुपर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में शामिल हो चुके हैं। डीविलियर्स ने जब संन्यास लिया था तो तमाम फैंस काफी ज्यादा आहत हुए थे क्योंकि उनका अभी काफी क्रिेकेट करियर बचा हुआ था ।