Samachar Nama
×

IPL 2019: इस फॉर्मूले से चेन्नई के खिलाफ जीत सकती है दिल्ली

एक साधारण फॉर्मूला है कि दिल्ली की जीत के लिए ऋषभ पंत का चलना जरूरी है। जिन मुकाबलों ऋषभ पंत का बल्ला चलता है तो उसमें दिल्ली को जीत मिलती है। बता दें की आइपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं इन 9 मुकाबलों में पंत ने बिल्कुल अलग खेल दिखाया है। ऋषभ पंत ने इन 9 मैचों में 59.68 की औसत से 179 रन बनाए हैं।
IPL 2019: इस फॉर्मूले से चेन्नई के  खिलाफ जीत सकती है दिल्ली

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले नजर आ रहा है कि कैसे वह दिल्ली के खिलाफ जीत सकती है । बता दें की इस मामले में  एक साधारण फॉर्मूला है कि दिल्ली की जीत के लिए ऋषभ पंत का चलना जरूरी है।

IPL 2019: इस फॉर्मूले से चेन्नई के  खिलाफ जीत सकती है दिल्ली

जिन मुकाबलों ऋषभ पंत का बल्ला चलता है तो उसमें दिल्ली को जीत मिलती है। बता दें की आइपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं इन 9 मुकाबलों  में पंत ने बिल्कुल अलग खेल दिखाया है। ऋषभ पंत ने इन 9 मैचों में 59.68 की औसत से 179 रन बनाए हैं।

IPL 2019: इस फॉर्मूले से चेन्नई के  खिलाफ जीत सकती है दिल्ली उनका स्ट्राइक रेट लगभग 180 का रहा है।01 गौर किया जाए तो इस सीजन में अब तक 5 मुकाबलों में दिल्ली को हार का सामना करना पडा़ है इन मुकाबलों में पंत के बल्ले से केवल 81 रन निकले हैं और इस दौरान पंत का औसत भी 17 से कम का रहा है। IPL 2019: इस फॉर्मूले से चेन्नई के  खिलाफ जीत सकती है दिल्ली दिल्ली को हार से बचना है तो पंत को रन बनाना पड़ेगा।यहां यह साफ है कि दिल्ली कैपिटल्स की जीत का पंत का साथ सीधा संबंध है इन आंकड़ों में पिछले मुकाबले नहीं ह जिसमें पंत ने 49 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स को इस खिलाडी़ से काफी उम्मीदें हैं । IPL 2019: इस फॉर्मूले से चेन्नई के  खिलाफ जीत सकती है दिल्ली गौरतलब है कि  ऋषभ पंत की शानदार  बल्लेबाज़ी के लिए हमेशा ही तारीफ होती रही है और अब माना जा रहा है कि  वह एक बार फिर से कमाल करके दिखा सकते हैं। यही नहीं ऋषभ पंत को  धोनी की उतराधिकारी की संज्ञा भी  दी जाती  रही है।

एक साधारण फॉर्मूला है कि दिल्ली की जीत के लिए ऋषभ पंत का चलना जरूरी है। जिन मुकाबलों ऋषभ पंत का बल्ला चलता है तो उसमें दिल्ली को जीत मिलती है। बता दें की आइपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं इन 9 मुकाबलों  में पंत ने बिल्कुल अलग खेल दिखाया है। ऋषभ पंत ने इन 9 मैचों में 59.68 की औसत से 179 रन बनाए हैं। IPL 2019: इस फॉर्मूले से चेन्नई के खिलाफ जीत सकती है दिल्ली

Share this story