आ गई तारक मेहता की दयाबेन,जेठालाल संग वीडियो कॉल करती आई नजर

टीवी के मशहूर हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आखिरकार कौन नहीं जानता होगा।शो को लेकर काफी समय से सुर्खियां चल रही थी।जिसकी वजह शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वखानी थी।जी हां बता दें दिशा ने अपनी डिलेवरी के बाद शो में वापसी करने के लिए मेकर्स के सामने कुछ शर्ते रखी थी जिसे पूरा करने के लिए मेकर्स ने काफी सोच विचार किया था।
हालांकि एक समय वो भी आया जब शो के लिए दयाबेन के किरदार में किसी नई एक्ट्रेस की तैयारी की गई।ऐसे में कई नाम भी सामने आई लेकिन बात नहीं बनी।अब लीजिए आखिरकार एक बार फिर से शो में दयाबेन उर्फ दिशा वखानी लौट आई है।जिसकी पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है।हाल ही में शो के सेट से दयाबेन की तस्वीरें सामने आई है जिसमें दिशा नवरात्रि आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं जेठा लाल उनसे वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं।
हालांकि शो में दिशा की वापसी को लेकर उनके पति ने बताया कि मेकर्स ने पूरी तरह से उनकी शर्ते नहीं मानी है जिस पर लगातार चर्चा जारी है। हालांकि दिशा की इस तस्वीर को देखकर साफ हो गया है कि वह जल्द ही अपने कॉमेडी से फैंस को हंसाती नजर आएंगी। दिशा की ये तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं।
साल 2015 में बिजनेमैन मयूर पंड्या से शादी करने वाली दिशा वकानी ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है ऐसे में अपनी प्रेग्नेंसी के चलते साल 2017 में शो से ब्रेक लिया था। लेकिन इसके बाद खबर आई कि वो शो में लौटने के लिए ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही हैं। शो के निर्माता असित कुमार मोदी तमाम कोशिशों के बावजूद दिशा की शो में वापसी नहीं करा पाए।खैर अब दिशा को फिर से शो में देखकर फैंस काफी खुश है और उनकी सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफें की जा रही है।