Samachar Nama
×

WC 2019: वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का 16 वां शतक

बांग्लादेश के खिलाफ जारी मैच में डेविड वॉर्नर की ओर से तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली है।बता देंकि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे हैं मैच में डेविड वॉर्नर 2019 विश्व कप का अपना दूसरा शतक जड़ा है । वहीं डेविड वॉर्नर का वनडे करियर का यह 16 वां शतक रहा है। बता दें कि वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 110 गेंदों में शतक जड़ने का काम किया ।
WC 2019: वॉर्नर ने   बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का 16 वां शतक

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) बांग्लादेश के खिलाफ जारी मैच में डेविड वॉर्नर की ओर से तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली है।बता दें कि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे हैं मैच में डेविड वॉर्नर 2019 विश्व कप का अपना दूसरा शतक जड़ा है । वहीं डेविड वॉर्नर का वनडे करियर का यह 16 वां शतक रहा है।

WC 2019: वॉर्नर ने   बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का 16 वां शतक

बता दें कि वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 110 गेंदों में शतक जड़ने का काम किया ।ख़बर लिखे जाने तक वॉर्नर क्रीज पर टिके हुए ते । इस मैच में शतक जड़ने के लिए डेविड वॉर्नर 7चौकों और 2छक्कों का सहारा लिया । वॉर्नर वर्तमान विश्व कप में दूसरा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं ।WC 2019: वॉर्नर ने   बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का 16 वां शतक वॉर्नर से पहले मौजदा विश्व कप में शाकिब अल हसन , रोहित शर्मा और जो रूट भी दो -दो शतक जड़ चुके हैं। गौर करने वाली बात यह हैकि वॉर्नर ने 16 शतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है । जिन्होंने 110 पारियां मेँ इतने शतक ज़डे थे ।WC 2019: वॉर्नर ने   बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का 16 वां शतक

बता दें कि इस मामले में सबेस कम पारियां में 16 शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 94 पारियां में यह कारनामा किया था ।डेविड वॉर्नर की यह शानदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया को सीधे तौर पर फायदा पहुंचने का काम कर रही है।WC 2019: वॉर्नर ने   बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का 16 वां शतक ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार है।फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसके 8 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया  ने  चार मुकाबले जीते हैं जबकि  एक मैच में भारत के खिलाफ उसे  हार मिली थी।

बांग्लादेश के खिलाफ जारी मैच में डेविड वॉर्नर की ओर से तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली है।बता देंकि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे हैं मैच में डेविड वॉर्नर 2019 विश्व कप का अपना दूसरा शतक जड़ा है । वहीं डेविड वॉर्नर का वनडे करियर का यह 16 वां शतक रहा है। बता दें कि वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 110 गेंदों में शतक जड़ने का काम किया । WC 2019: वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का 16 वां शतक

Share this story