Samachar Nama
×

ENGvsNZ: मलान ने T20 मैच में ठोका ऐतिहासिक आतिशी शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में डाविड मलान ने 48 गेंदों में शतक जड़ते हुए इतिहास रचा है। मलान ने 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए । इससे पहले इंग्लैंड टीम के सिर्फ एक बल्लेबाज़ ने शतक ठोका था जिनका नाम एलेक्स हेल्स हैं। हेल्स ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 गेंदों में शतक जड़ा था । मलान ने अब हेल्स रिकॉर्ड तोड़ा है।
ENGvsNZ:  मलान ने T20 मैच में ठोका ऐतिहासिक आतिशी शतक

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में डाविड मलान ने ऐतिहासिक शतक जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई है। मुकाबले में यहां बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने महज 48 गेंदों में शतक पूरा किया । इससे पहले इंग्लैंड टीम के सिर्फ एक बल्लेबाज़ ने शतक ठोका था जिनका नाम एलेक्स हेल्स है।

ENGvsNZ:  मलान ने T20 मैच में ठोका ऐतिहासिक आतिशी शतक हेल्स ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 गेंदों में शतक जड़ा था । अब डाविड मलान ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इंग्लैंड टीम के लिए इतिहास रच दिया है। डाविड मलान के अलावा इंग्लैंड के लिए 91 रनों की पारी इयोन मॉर्गन ने भी खेली । मुकाबले में मलान ने 48 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए ।

ENGvsNZ:  मलान ने T20 मैच में ठोका ऐतिहासिक आतिशी शतक इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210,.42 का रहा। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डाविड मलान के टी 20 करियर का ये पहला शतक था । मलान के बल्ले से इससे पहले 5 अर्धशतक निकल चुके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की सरमजीं पर इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की सीरीज खेल रही है। अब इंग्लैंड ने चौथे टी 20 मैच को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। ENGvsNZ:  मलान ने T20 मैच में ठोका ऐतिहासिक आतिशी शतक बता दें कि  इस मुकाबले से पहले  इंग्लैंड  की टीम  पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी पर अब उसने वापसी की है । हालांकि यह देखने वाली बात रहेगी कि दोनों टीमों में से  सीरीज पर  कौन कब्जा करेगा। अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप  के  लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के पास यहां पूरा मौका  सीरीज में रहा है  जब वह खिलाड़ियों के लेकर प्रयोग कर सकती हैं। ENGvsNZ:  मलान ने T20 मैच में ठोका ऐतिहासिक आतिशी शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में डाविड मलान ने 48 गेंदों में शतक जड़ते हुए इतिहास रचा है। मलान ने 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए । इससे पहले इंग्लैंड टीम के सिर्फ एक बल्लेबाज़ ने शतक ठोका था जिनका नाम एलेक्स हेल्स हैं। हेल्स ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 60 गेंदों में शतक जड़ा था । मलान ने अब हेल्स रिकॉर्ड तोड़ा है। ENGvsNZ: मलान ने T20 मैच में ठोका ऐतिहासिक आतिशी शतक

Share this story