Samachar Nama
×

माइक्रोसाॅफ्ट के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने इस बात को स्वीकारा

डेटा लीक को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है। अब Microsoft को लेकर जानकारी सामने आयी है और माइक्रोसाॅफ्ट ने स्वीकारा है कि लगभग 25 करोड़ यूजर्स के आंतरिक ग्राहक सहायता डेटाबेस की गलतफहमी के कारण खतरें में पड़ गया है।
माइक्रोसाॅफ्ट के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने इस बात को स्वीकारा

डेटा लीक को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है। अब Microsoft को लेकर जानकारी सामने आयी है और माइक्रोसाॅफ्ट ने स्वीकारा है कि लगभग 25 करोड़ यूजर्स के आंतरिक ग्राहक सहायता डेटाबेस की गलतफहमी के कारण खतरें में पड़ गया है। इससे पहले भी फेसबुक डाटा लीक को लेकर जानकारी सामने आयी थी जिसके बारे में दुनिया भर में हंगामा हुआ था। अब माइक्रोसाॅफ्ट को लेकर जानकारी आयी है, अब इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी देते है-माइक्रोसाॅफ्ट के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने इस बात को स्वीकारा

इस डेटा को लेकर बताया जा रहा है कि यह डेटा ग्राहकों और माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के बीच जो सपोर्ट के लेकर बातचीत हुई है उसका डेटा शामिल था। इसके लिए बताया जा रहा है कि माइक्रो साॅफ्ट यूजर्स के डेटा को ओपन छोड़ दिया था। जिस कारण से इसके लीक होने की बातें सामने आ रही है। अब इसके बारे में और भी जानकारी आपको देते है।माइक्रोसाॅफ्ट के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने इस बात को स्वीकारा

ओपन छोडने के कारण कहा जा रहा है कि इसको वेब ब्राउज़र से एक्सेस कर सकते थे। इस डेटा को बिना पासवर्ड के कोई भी एक्सेस कर सकता था। इसलिए लोगो के डेटा लीक होना बताया जा रहा है। इसके बारे में कंपेरिटेक सिक्योरिटी रिसर्च टीम ने रिपोर्ट कर बताया था, जिसके बाद से इसके बारे में खुलासा हुआ है।माइक्रोसाॅफ्ट के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने इस बात को स्वीकारा

इस टेक के युग में डेटा लीक होना आम बात सी हो गई है जिसके कारण आजकल जो जितना सावधान होगा वो उताना ही सुरक्षित भी होगा। इससे पहले भी एक बार डाटा सुरक्षा को लेकर चुक हुई थी। 2013 में हैकर्स ने गुप्त डाटा पर सेंध लगायी थी।    माइक्रोसाॅफ्ट के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने इस बात को स्वीकारा

डेटा लीक को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है। अब Microsoft को लेकर जानकारी सामने आयी है और माइक्रोसाॅफ्ट ने स्वीकारा है कि लगभग 25 करोड़ यूजर्स के आंतरिक ग्राहक सहायता डेटाबेस की गलतफहमी के कारण खतरें में पड़ गया है। माइक्रोसाॅफ्ट के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने इस बात को स्वीकारा

Share this story