Samachar Nama
×

साँवली स्किन बनेगी ग्लोइंग यदि कर लें हफ्ते भर तक ये काम

सबसे पहले गांठ वाली हल्दी को पीसकर पाउडर बना लें। मार्कीट में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल ना करे क्योंकि इससे पिंपल्स हो सकते हैं। हल्दी , दही , बेसन बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें।लगातार 1 महीने तक इस पैक का इस्तेमाल करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और पोर्स में जमा धूल-मिट्टी भी निकल जाती है, जिससे त्वचा में चमक आती है।
साँवली स्किन बनेगी ग्लोइंग यदि कर लें हफ्ते भर तक ये काम

 

जयपुर । भगवान ने हम सभी को अलग अलग अपना एक रंग दिया है । कोई बहुत गौरा है कोई कम गौरा है कोई काला है कोई गेहूं रंग का है कोई सांवला है । हम सभी कि स्किन अलग अलग तरह की है । लोग गौरे रंग के पीछे पागल होते हैं जबकि सबसे खूबसूरत यदि कोई रंग स्किन पर जमता है तो वह सांवला रंग होता है । यदि हम हिन्दू साहित्य को ग्रंथो को उठा कर देखें तो सबसे खूबसूरत रंग साँवले रंग को ही बताया गया है ।साँवली स्किन बनेगी ग्लोइंग यदि कर लें हफ्ते भर तक ये काम

लोग हजारो रुपए की क्रीम लगते हैं की वह गौरे हो जाये पर उनको यह नही समाझ आता है की ईसा करना कितना गलत है वह अपने नेचुरल रंग के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो ही रंग हमको मिला है हम ब उसी को निखारे ना की गौरे बनने में जुट जाएँ । आज हम आपको ऐसी ही कुछ जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएगी । आइएजंते हैं इस बारे में ।साँवली स्किन बनेगी ग्लोइंग यदि कर लें हफ्ते भर तक ये काम

सबसे पहले गांठ वाली हल्दी को पीसकर पाउडर बना लें। मार्कीट में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल ना करे क्योंकि इससे पिंपल्स हो सकते हैं। हल्दी , दही , बेसन  बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें।साँवली स्किन बनेगी ग्लोइंग यदि कर लें हफ्ते भर तक ये काम

पहले फेसवॉश से चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर लें।अब 5-7 मिनट पैक से चेहरे की सर्कुलेशन मोशन में चेहरे की मसाज करें।अब 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।इसके बाद ताजे या गुनगुने पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो मसाज करने के बाद भी चेहरा धो सकते हैं। तब भी आपको इसका उतना ही फायदा मिलेगा।साँवली स्किन बनेगी ग्लोइंग यदि कर लें हफ्ते भर तक ये काम

लगातार 1 महीने तक इस पैक का इस्तेमाल करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और पोर्स में जमा धूल-मिट्टी भी निकल जाती है, जिससे त्वचा में चमक आती है।

 

सबसे पहले गांठ वाली हल्दी को पीसकर पाउडर बना लें। मार्कीट में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल ना करे क्योंकि इससे पिंपल्स हो सकते हैं। हल्दी , दही , बेसन  बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें।लगातार 1 महीने तक इस पैक का इस्तेमाल करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और पोर्स में जमा धूल-मिट्टी भी निकल जाती है, जिससे त्वचा में चमक आती है। साँवली स्किन बनेगी ग्लोइंग यदि कर लें हफ्ते भर तक ये काम

Share this story