Samachar Nama
×

मसूड़ो में होने वाले पायरिया रोग से बचाव के घरेलु उपाय

पायरिया रोग में मसूड़े और दांतो को सहारा देने वाली हड्डियां बुरी तरह से संक्रमित हो जाती है और उनमें सूजन आने के साथ ही लगातार खून आना शुरू हो जाता है।इसक प्रमुख कारण बैक्ट्रीरिया होता है। इसके घरेलु उपचार के तौर पर नमक, अपरिष्कृत नारियल तेल या तिल के तेल की ऑयल पुलिंग और नीम का उपयोग कर सकते है।
मसूड़ो में होने वाले पायरिया रोग से बचाव के घरेलु उपाय

जयपुर।मुंह में दांत और मसूड़ो का प्रभावित करने वाला सबसे खतरनाक रोग पायरिया को माना जाता है। पायरिया रोग में मसूड़े और दांतो को सहारा देने वाली हड्डियां बुरी तरह से संक्रमित हो जाती है और उनमें सूजन भी दिखाई देती है साथ ही मसूूड़ो से लगातार खून आना शुरू हो जाता है।पायरिया में होने वाली मसूड़ो की सूजन का प्रमुख कारण बै​क्ट्रीरिया होता है।

मसूड़ो में होने वाले पायरिया रोग से बचाव के घरेलु उपायआज हम आपको पायरिया रोग से अपने दांतो और मसूड़ो के घरेलू उपाय के बारे में बतायेंगे जिनका इस्तेमाल करने से आप दांतों या मसूड़ों की सूजन से बचा सकते है।पायरिया का इलाज करने वाले के कुछ घरेलु नुस्खों का प्रभाव दवाओं की तरह ही होता है।

मसूड़ो में होने वाले पायरिया रोग से बचाव के घरेलु उपायपायरिया की रोकथाम और घरेलु इलाज के तौर पर नमक एक कारगार दवा है क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो पायरिया के संक्रामक बैक्‍टीरिया को नष्ट कर देते है।इसके अलावा ऑयल पुलिंग करने से भी इस रोग में कमी देखने को मिलती है।इसके लिए आप अपने मुंह में कार्बनिक, अपरिष्‍कृत नारियल तेल या तिल के तेल को मुंह में लें और मुंह में चारो ओर घुमाएं।

मसूड़ो में होने वाले पायरिया रोग से बचाव के घरेलु उपायइससे मसूड़ो की मालिश होती है और उनके जड़े मजबूत होती है।ऑयल पुलिंग करने के बाद गर्म पानी से कुल्ला करे।पायरिया के घरेलु उपचार के तौर पर हल्दी की लाभदायिक होती है।हल्‍दी में कक्‍र्यूमिन नामक एक सक्रिय तत्व पाया जाता है जो कि जीवाणुरोधी और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण युक्त होता है।

मसूड़ो में होने वाले पायरिया रोग से बचाव के घरेलु उपायपायरिया के कारण संक्रमित या सूजन वाले मसूड़ों में हल्‍दी का इस्तेमाल करने से पायरिया के बैक्‍टीरिया को आसानी से मिटाया जा सकता है। नीम का उपयोग पायरिया से छुटकारा पाने में सहायक होता है।घरेलु तौर पर पाये जाने वाले नीम में भी पायरिया के बै​क्ट्रीयारोधी गुण पाए जाते है।

पायरिया रोग में मसूड़े और दांतो को सहारा देने वाली हड्डियां बुरी तरह से संक्रमित हो जाती है और उनमें सूजन आने के साथ ही लगातार खून आना शुरू हो जाता है।इसक प्रमुख कारण बै​क्ट्रीरिया होता है। इसके घरेलु उपचार के तौर पर नमक, अपरिष्‍कृत नारियल तेल या तिल के तेल की ऑयल पुलिंग और नीम का उपयोग कर सकते है। मसूड़ो में होने वाले पायरिया रोग से बचाव के घरेलु उपाय

Share this story