Samachar Nama
×

ऑडिशन में फेल होने का नहीं मिलता कोई कारण-डेजी शाह

बॉलीवुड की एक्ट्रेस डेजी शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर्स से रिजेक्शन पर सवाल पूछा उन्होनें कहा-कई ऑडिशन के बाद बात करने का बाद हमें फिल्म से निकाल दिया जाता है मुझे इस बात कोई ठोस कारण नहीं मिलता कि आखिर रिजेक्ट क्यों किया गया।उम्मीद करती है फिल्ममेकर्स इसका जबाव दे ताकि हम कुछ सुधार कर सकें।
ऑडिशन में फेल होने का नहीं मिलता कोई कारण-डेजी शाह

बॉलीवुड की एक्ट्रेस डेजी शाह का करियर यूं तो हमेशा से ही सुस्त रहा है।भले ही एक्ट्रेस हर एक फिल्म में कोशिशें करती रहती है लेकिन सलमान जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्म करने के बावजूद डेजी को कुछ खास पॉपुलेरिटी हासिल नहीं हुई।कभी डेजी किसी बड़े स्टार की सहायता से फिल्मो में तो आ जाती है लेकिन कभी तो उन्हें सीधे तौर पर रिजेक्शन हाथ में थमा दिया जाता है।जिसे लेकर हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर्स से बेबाकी से इस सवाल का जबाव मांगा।ऑडिशन में फेल होने का नहीं मिलता कोई कारण-डेजी शाह

हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंची डेजी कहती है- “यह काफी लंबे समय से चला आ रहा है। कुछ कहते हैं कि आपको बाद में बताते हैं। लेकिन फिर उनका कोई जवाब नहीं आता। मुझे इस बात कोई ठोस कारण नहीं मिलता कि आखिर रिजेक्ट क्यों किया गया।”इसके बाद डेजी शाह ने कहा- “आज तक मैं यह नहीं समझ पाई हूं कि आखिर मेरी ओर से क्या गलती हुई। या ऐसा क्या था जो मैं सही नहीं कर रही थी? मुझे अब भी इस एक सवाल के जवाब की इंतजार है। उम्मीद है कि जल्दी ही मुझे जवाब मिलेगा, ताकि अपनी लाइफ और करियर से जुड़ी चीजों को सही कर सकूं।”ऑडिशन में फेल होने का नहीं मिलता कोई कारण-डेजी शाह

इस दौरान डेजी ने आगे कहा- जब उनकी किस्मत साथ नहीं देती, तब भी वे सकारात्मक सोच रखती हैं। बकौल एक्ट्रेस, “अगर कोई इंसान यह सोचता है कि मैं वैल्यू एड नहीं कर सकती या मैं उसकी फिल्म का हिस्सा बनने लायक नहीं हूं, तब मैं अपने आप पर कड़ी मेहनत करने को तैयार रहती हूं। मैं सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें मुझमे वह पोटेंशियल दिखे, जो वे चाहते हैं और मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं।”ऑडिशन में फेल होने का नहीं मिलता कोई कारण-डेजी शाह

इसके बाद डेजी ने इंडस्ट्री में अच्छे कनेक्शन को लेकर भी बात कही उन्होनें बताया कि “कनेक्शन बनाने के मामले में मैं बहुत क्लोज पर्सन हूं। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है कि अपने कोकून से निकलकर किसी इंसान से कह सकूं कि ‘सर, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं।’ मुझे इससे बाहर निकलने की जरूरत है और यह मेरी सबसे बड़ी समस्या है, जिससे निकलने की मैं कोशिश कर रही हूं।”बात यदि डेजी के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होनें साल 2014 में फिल्म जय हो से करियर शुरु किया था जिसके बाद वो हेट स्टोरी 2 और रेस 3 में नजर आ चुकी है इन दिनों डेजी फिल्म टिप्सी की शूटिंग में बिजी है।ऑडिशन में फेल होने का नहीं मिलता कोई कारण-डेजी शाह

बॉलीवुड की एक्ट्रेस डेजी शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर्स से रिजेक्शन पर सवाल पूछा उन्होनें कहा-कई ऑडिशन के बाद बात करने का बाद हमें फिल्म से निकाल दिया जाता है मुझे इस बात कोई ठोस कारण नहीं मिलता कि आखिर रिजेक्ट क्यों किया गया।उम्मीद करती है फिल्ममेकर्स इसका जबाव दे ताकि हम कुछ सुधार कर सकें। ऑडिशन में फेल होने का नहीं मिलता कोई कारण-डेजी शाह

Share this story