Samachar Nama
×

इस चीनी कंपनी से जुड़े CSK के कप्तान MS Dhoni, अब शुरु ना हो जाए विरोध

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चीन की हिस्सेदारी वाली पेटीएम फर्स्ट गेम्स का ब्रांड एंबेस्डर बनने पर सचिन तेंदुलकर का जमकर विरोध हुआ है। अब ख़बर है कि महेंद्र सिंह धोनी भी एक चीनी कंपनी से जुडे़ हैं और ऐसे में उनका विरोधी भी शुरु हो सकता है। Corona कॉल में ऐसे घर बैठे देख सकते हैं
इस चीनी कंपनी से जुड़े  CSK के कप्तान MS Dhoni, अब  शुरु ना हो जाए विरोध

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चीन की हिस्सेदारी वाली पेटीएम फर्स्ट गेम्स का ब्रांड एंबेस्डर बनने पर सचिन तेंदुलकर का जमकर विरोध हुआ है। अब ख़बर है कि महेंद्र सिंह धोनी भी एक चीनी कंपनी से जुडे़ हैं और ऐसे में उनका विरोधी भी शुरु हो सकता है।

Corona कॉल में ऐसे घर बैठे देख सकते हैं IPL के मैच, यहां जानिए पांच आसान तरीके

इस चीनी कंपनी से जुड़े  CSK के कप्तान MS Dhoni, अब  शुरु ना हो जाए विरोध बता दें कि भारत का चीन के साथ सीमा पर विवाद चल रहा है और ऐसे में देश में चीनी कंपनियों और सामान का बहिष्कार किया जा रहा है। यहीं नहीं क्रिकेटर्स लेकर बॉलीवुड एक्टर तक से यह अपील की जा रही है कि वह चीनी कंपनियों के लिए विज्ञापन ना करें और उनसे दूरी बनाकर रखें।

IPL 2020: इस सीजन में बेबाक होकर खेलेंगे MS Dhoni, जानिए ऐसा किसने कहा

इस चीनी कंपनी से जुड़े  CSK के कप्तान MS Dhoni, अब  शुरु ना हो जाए विरोध ख़बरों की माने तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चीनी मोबइल कंपनी ओप्पो के BetheInfinite कैंपेन से जुड़ गए हैं। माना जा रहा है कि कि फैंस द्वारा धोनी का विरोध भी शुरु ना हो जाएगा। बता दें कि धोनी BetheInfinite कैंपने के तहत उन युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं ।

IPL 202: CSK के खिलाफ ऐसा है Rohit Sharma का रिकॉर्ड , देखें सभी आंकड़े

इस चीनी कंपनी से जुड़े  CSK के कप्तान MS Dhoni, अब  शुरु ना हो जाए विरोध कंपनी की माने तो इस कैंपन के माध्यम से लोगों में ज्यादा से ज्यादा कुछ कर गुजरने की जुनून पैदा करना है ताकि वो सब हासिल कर सके जो वो करना चाहते हैं। गौर करने वाली बात है कि इन दिनों एमएस धोनी यूएई में हैं जहां वह आईपीएल 2020 के तहत जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं । धोनी लंबे वक्त के बाद मैदान पर उतरने जा रहे हैं । टूर्नामेंट का आगाज शनिवार 19 सितंबर से होने जा रहा है। लीग के पहले ही मैच में चेन्नई की टीम मैदान पर उतेगी।इस चीनी कंपनी से जुड़े  CSK के कप्तान MS Dhoni, अब  शुरु ना हो जाए विरोध

Share this story