Samachar Nama
×

युवक ने एक ही मंडप में की दो महिलाओं संग की शादी

छत्तीसगढ़ के जैशपुर जिले के बघडोल में एक CRPF जवान ने दो महिलाओं से एक साथ शादी की है , एक साथ हुए विवाह में एक थी उनकी प्रेमिका और दूसरी महिला थीं उनकी पहले से मौजूद पत्नी, अनिन पैकरा नाम के जवान के विवाह पूरे रिवाज के साथ गर्लफ्रेंड और पत्नी से कराई गई, वहीं सरकारी कर्मचारी के लिए शादीशुदा रहते हुए शादी करना मिसकंडक्ट माना जाता है। अब देखना होगा कि क्या जवान दो शादी कर अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेगा या नहीं
युवक ने एक ही मंडप में की दो महिलाओं संग की शादी

जयपुर। आपने सुना होगा कि लोग प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के जैशपुर जिले के बघडोल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुयार यहां एक CRPF के जवान ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से एक साथ विवाह की है। बता दें कि युवक ने अपनी प्रेमिका और पत्नी के शादी की है। मिली जानकारी के अनुसार जवान ने अपनी पत्नी से दोबारा शादी की है। बता दें कि हाल ही में यहां अनिन पैकरा नाम के एक जवान ने अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नी के साथ पूरे रिवाज के साथ विवाह किया है।

वहीं इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। मिली जानकारी के अनुसार जवान पिछले 4 सालों से शादीशुदा हैं । इसी बीच उसे एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से प्यार हो गया । हालांकि सरकारी कर्मचारी के लिए शादीशुदा रहते हुए शादी करना मिसकंडक्ट माना जाता है। वहीं इस मामले को लेकर सीआरपीएफ के प्रवक्ता बीसी पात्रा ने कहा है कि जवान के साथ समस्या आ सकती है, क्योंकि नियम के तहत वो एक साथ दो पत्नी के साथ नहीं रह सकता।

वहीं इस मामले को लेकर बाघडोल के सरपंच ललित नागेश ने कहा है कि ‘मैंने पहले कभी ऐसा विवाह नहीं देखा, जिसमें एक पुरुष दो महिलाओं से एक साथ सात फेरे ले रहा है, असल में उसने दूसरी पत्नी पर अपनी इच्छा पूरी करने के लिए दबाव बनाया, जवान ने इसके पीछे दलील दी कि पहली शादी से उसे कोई बच्चा नहीं हुआ, ‘ हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि जवान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से प्यार के कारण दूसरी शादी की है, बताया जा रहा है कि इसके लिए जवान की पहली पत्नी ने इजाजत भी दी थी।

छत्तीसगढ़ के जैशपुर जिले के बघडोल में एक CRPF जवान ने दो महिलाओं से एक साथ शादी की है , एक साथ हुए विवाह में एक थी उनकी प्रेमिका और दूसरी महिला थीं उनकी पहले से मौजूद पत्नी, अनिन पैकरा नाम के जवान के विवाह पूरे रिवाज के साथ गर्लफ्रेंड और पत्नी से कराई गई, वहीं सरकारी कर्मचारी के लिए शादीशुदा रहते हुए शादी करना मिसकंडक्ट माना जाता है। अब देखना होगा कि क्या जवान दो शादी कर अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेगा या नहीं युवक ने एक ही मंडप में की दो महिलाओं संग की शादी

Share this story