Samachar Nama
×

देश में पिछले 24 घंटे में 85,362 नए कोरोना मरीज आए, कुल मामले हुए 59 लाख के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 85,362 नए मामले मिलने से देश में कुल मामले बढ़कर 59,03,932 हो गए हैं जिनमें से 9,60,969 सक्रिय हैं।वहीं पिछले 24 घंटे में 1,089 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 93,379 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी
देश में पिछले 24 घंटे में 85,362 नए कोरोना मरीज आए, कुल मामले हुए 59 लाख के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 85,362 नए मामले मिलने से देश में कुल मामले बढ़कर 59,03,932 हो गए हैं जिनमें से 9,60,969 सक्रिय हैं।वहीं पिछले 24 घंटे में 1,089 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 93,379 हो गई।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक 48,49,584 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 82.14 प्रतिशत हो गई है. आईसीएमआर के अनुसार, देश में 25 सितम्बर तक कुल 7,02,69,975 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 13,41,535 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

बताते चले की अभी देश में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा और मृत्यु दर सबसे कम हैं इसी पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि,”50 लाख से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बीच देश ने स्वास्थ सेवाओं के चलते मृत्यु दर ‘न्यूनतम’ और स्वस्थ होने की दर ‘अधिकतम’ बनाए रखने में काफी दक्षता दिखाई है।”

साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की लगातार बढ़ रही दर और मृत्यु दर में कमी ने सभी राज्यों द्वारा अपनायी जा रही निषिद्ध रणनीति की कामयाबी को साबित किया है।”हर्षवर्धन ने कहा,”‘हमने अपनी परीक्षण क्षमता को सफलतापूर्वक बढ़ाया है और आज यह देश भर में फैली 1,800 से अधिक प्रयोगशालाओं के साथ लगभग 15 लाख के उच्च स्तर तक पहुंच गया है।”

राज्यों की बात करे तो देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है।महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 17,794 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 13,00,757 हो गई।

Share this story

Tags