Samachar Nama
×

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से ठीक हुए अब तक के सर्वाधिक मरीज : करोना संक्रमण

भारत में 24 घंटो में सर्वाधिक 1,01,468 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद देश में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 44,97,867 हो गई हैं। देश में रिकवरी रेट 80.86% चल रहा है. एक्टिव मरीज़ 17.54% यानी 9,75,681 हैं. डेथ रेट 1.59% और पॉजिटिविटी रेट 8.02% चल रहा है. पिछले
देश में पिछले 24 घंटे में  कोविड-19 से ठीक हुए अब तक के सर्वाधिक मरीज : करोना संक्रमण

भारत में 24 घंटो में सर्वाधिक 1,01,468 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद देश में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 44,97,867 हो गई हैं।
देश में रिकवरी रेट 80.86% चल रहा है. एक्टिव मरीज़ 17.54% यानी 9,75,681 हैं. डेथ रेट 1.59% और पॉजिटिविटी रेट 8.02% चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 9,33,185 टेस्ट हुए हैं। इसके साथ हीअब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 6,53,25,779 हो गई है।

साथ ही बता दें की अब तक कोरोनावायरस के कुल मामले 55 लाख के पार हो चुके हैं।बीते 24 घंटों में 74,903 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 55,62,483 हो चुके हैं।बीते 24 घंटों में 1,053 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 88,935 पहुंच गया है।

वहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत में कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इसीलिए सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों के बीच का अंतर भी बढ़ रहा है। विश्व में रिकवरी रेट के मामले में भारत नंबर-1 पर पहुंच गया है। विश्व में टोटल रिकवरी रेट जो कि कुल 86 प्रतिशत है इसमें भारत की हिस्सेदारी 19.5 प्रतिशत है, वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका की जिसकी हिस्सेदारी 18.6 प्रतिशत, वहीं ब्राजील 16.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है।

देश की राजधानी की बात करें तो,दिल्ली में मामले बढ़े हैं, इसलिए फिर से दिल्ली सरकार से बात की जा रही है। दिल्ली में अचानक मामले बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से इस बारे में फिर से चर्चा की जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले तक दिल्ली में एक हज़ार के आसपास मामले सामने आने लगे लेकिन अब दो हज़ार से अधिक मामले सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Share this story

Tags