Samachar Nama
×

India-China dispute: भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तरीय बैठक कल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत और चीन के बीच जारी विवाद को दूर करने के लिए मंगलवार को कोर कमांडर स्तर पर बैठक होगी। इस मीटिंग में एलएसी मसले को लेकर वार्ता होनी है। लद्दाख के चुशुल में कल सैन्य स्तर पर बातचीत होनी है। इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से सेना के पीछे हटने
India-China dispute: भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तरीय बैठक कल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत और चीन के बीच जारी विवाद को दूर करने के लिए मंगलवार को कोर कमांडर स्तर पर बैठक होगी। इस मीटिंग में एलएसी मसले को लेकर वार्ता होनी है। लद्दाख के चुशुल में कल सैन्य स्तर पर बातचीत होनी है। इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से सेना के पीछे हटने के दूसरे चरण पर चर्चा होगी।

India-China dispute: भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तरीय बैठक कल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा भारत-चीन के बीच 30 जून को तीसरी कमांडर स्तर की वार्ता में सीमा विवाद को लेकर एलएसी से जवानों के पीछे हटने पर सहमति बनी थी। इसके बाद दोनों देशों ने प्रभावी तौर से प्रगति की है। गलवान घाटी, गोग्रा पोस्ट, हॉटस्प्रिंग से चीन की सैना पीछे हटी है। मंगलवार को लद्दाख में आयोजित होने वाली बैठक में भारतीय सेना ने सकारात्मक उम्मीद जताई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी सेना गलवान, गोगरा और हॉट स्प्रिंग से पीछे हटी है। पेंगोग त्सो के फिंगर 4 से भी चीनी सेना ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में सीमा पर हालात बेहतर बनाने के लिए दोनों देशों के बीच राजनयीक और सैन्य स्तर पर कई दौर की बातचीत होगी।

India-China dispute: भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तरीय बैठक कल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय सेना पूरे इलाके पर पैनी नजर बनाए हुए हैं कि चीनी सैनिक पीछे हटे हैं या नहीं। दोनों देशों ने विवाद के तीन स्थानों गलवान घाटी, ग्रोग्र और हॉटस्प्रिंग के तीन किलोमीटर इलाके को बफर जोन बनाने का काम पूरा हो चुका है।

बता दें कि भारत अपनी सीमा में सड़कों का जाल बिछा रहा था लेकिन चीन को ये मंजूर नहीं था। इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव उस समय बढ़ गया था जब चीनी सैनिकों ने 20 भारतीय जवानों पर धोखे से हमला कर दिया था।

Read More…
सुरजेवाला बोले- पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले, बीजेपी को मौका देना अनुचित
Coronavirus Updates: देश में संक्रमितों की संख्या करीब 9 लाख, 24 घंटे में मिले 28 हजार केस

Share this story