Samachar Nama
×

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर एयरलाइंस पर! कई कंपनियां बर्बादी की ओर

कोरोना का असर एयरलाइंस पर कहर बनकर सामने आया है। पहसे से खस्ताहाल चल रहे एविएशन सेक्टर में कई और एयरलाइंस के बर्बाद होने का खतरा सामने आया है। इससे बड़े पैमाने पर एयरलाइसं कर्मचारियों की नौकरियां जा सकती है। ऐसे में मंदी की मार के बीच लोगों के सामने पहले से ही रोजगार को लेकर संकट खड़ा है।
कोरोना का सबसे ज्यादा कहर एयरलाइंस पर! कई कंपनियां बर्बादी की ओर

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी अर्थव्यस्था को झटका दे रहा है। देश की आर्थिक ग्रोथ कोरोना के कारण थम गई है। लॉकडाउऩ से सारे काम धंधे ठप हो गए हैं। कोरोना का असर एयरलाइंस पर भी कहर बनकर सामने आया है। पहले से ही खस्ताहाल चल रहे एविएशन इंडस्ट्री में कई और एयरलाइंस के बर्बाद होने का खतरा सामने आया है। इससे बड़े पैमाने पर एयरलाइसं कर्मचारियों की नौकरियां जा सकती है। ऐसे में मंदी की मार के बीच लोगों के सामने पहले से ही रोजगार को लेकर संकट खड़ा है। कोरोना के प्रकोप से सबसे बुरी तरह से एविएशन सेक्टर प्रभावित हुआ है।

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर एयरलाइंस पर! कई कंपनियां बर्बादी की ओर इंटरनेशनल एयर ट्रांस पोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना वायरस के कहर की वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस को करीब 113 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इस कारण एयरलाइंस की बुकिंग में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। इसके किराये में भी 30 प्रतिशत की कटौती करनी पडी है।

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर एयरलाइंस पर! कई कंपनियां बर्बादी की ओर

सीएमपीए ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में भारतीय एविएशन सेक्तटर को करीब 3.3 अरब डॉलर यानी 27 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की आशंका है। कोरोना के प्रकोप के कारण भारतीय एविएशन सेक्टर को रोजाना 150 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। ऐसे में एविएशन सेक्टर पर कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है।

भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा एविएशन बाजार है और इसे अगले चार पांच साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनाने का लक्ष्य था, जो कोरोना के कारण अब यह लक्ष्य कई साल पीछे चला गया है। इधर, कोरोना के कारण दुनिया वैश्विक मंदी की तरफ है। पिछले 150 साल दुनिया ने जो 100 सालों मे्ं बड़ी मंदी देखी है यह उन सबमें बड़ी मंदी साबित हो सकती है। ऐसे में कोरोना का कहर लोगों की जान के साथ आर्थिक ग्रोथ को सुस्त करने वाला साबित होगा।

Read More…

जानिए भीलवाड़ा कैसे बन गया कोरोना जोन! दहशत के बीच लोगों की उड़ रही नींद

लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए बड़ी खबर! खाद-बीज की दुकानें रहेंगी खुली

कोरोना का असर एयरलाइंस पर कहर बनकर सामने आया है। पहसे से खस्ताहाल चल रहे एविएशन सेक्टर में कई और एयरलाइंस के बर्बाद होने का खतरा सामने आया है। इससे बड़े पैमाने पर एयरलाइसं कर्मचारियों की नौकरियां जा सकती है। ऐसे में मंदी की मार के बीच लोगों के सामने पहले से ही रोजगार को लेकर संकट खड़ा है। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर एयरलाइंस पर! कई कंपनियां बर्बादी की ओर

Share this story