Samachar Nama
×

Covid 19 in Rajasthan today: प्रदेश में 810 नए मरीज आए, 18282 हुए एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों में 810 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस में भी रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। प्रदेश में आज 18282 एक्टिव केस पाए गए हैं। जबिक 15 कोरोना मरीज आज रिकवर हुए हैं। कोरोना मरीजों के मामले बढ़ने से अस्पतालों
Covid 19 in Rajasthan today: प्रदेश में 810 नए मरीज आए, 18282 हुए एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों में 810 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस में भी रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। प्रदेश में आज 18282 एक्टिव केस पाए गए हैं। जबिक 15 कोरोना मरीज आज रिकवर हुए हैं। कोरोना मरीजों के मामले बढ़ने से अस्पतालों पर भी दवाब देखने को मिल रहा है। वहीं अन्य बीमारियों के मरीजों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

Covid 19 in Rajasthan today: प्रदेश में 810 नए मरीज आए, 18282 हुए एक्टिव केस

राज्य में अब तक कुल 1 लाख 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। प्रदेश का हर जिला कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहा है।  जारी आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 810 नए कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा जयपुर से 121 मरीज मिले हैं। जोधपुर में भी कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। जहां आज 100 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं कोटा में 54 मरीज पाए गए हैं।

Covid 19 in Rajasthan today: प्रदेश में 810 नए मरीज आए, 18282 हुए एक्टिव केस

कोरोना जांच पर नजर डालें तो राज्य में अब तक 27 लाख 67 हजार 508 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 26 लाख 54 हाजर 2016 लोगों की जांच निगेटिव पाई गई है। जबकि 3009 लोगों का टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है।बता दें कि देश में 52 लाख के पार कोरोना का आंकड़ा जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में 96 हजार 424 नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 16 सितंबर को रिकॉर्ड 97 हजार 894 संक्रमण के मामले आए थे। पिछले एक दिन में 87 हजार 472 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

Read More…
SBI ATM Rules: आज से बदल जाएगा SBI एटीएम से कैश निकालने का नियम, जानें पूरी प्रक्रिया
New Farm bill 2020: कृषि बिल का विरोध तेज, पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर किसान ने खाया जहर

Share this story