Samachar Nama
×

Covid 19 Cases India: कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 लाख के पार, एक दिन में आए 93 हजार केस

देश में कोरोना महामारी का खतरा लगाता बढ़ता जा रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार कोशिश में लगी है लेकिन कोरोना बेकाबू हो गया है। शनिवार को कोरना के 93 हजार 337 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ देश में संक्रमितों की संख्या 53 लाख को पार कर गई है।
Covid 19 Cases India: कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 लाख के पार, एक दिन में आए 93 हजार केस

देश में कोरोना महामारी का खतरा लगाता बढ़ता जा रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार कोशिश में लगी है लेकिन कोरोना बेकाबू हो गया है। शनिवार को कोरना के 93 हजार 337 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ देश में संक्रमितों की संख्या 53 लाख को पार कर गई है। लेकिन कोरोना रिकवरी में इजाफा हुआ है। राहत की बात ये है कि कोरोना से अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

Covid 19 Cases India: कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 लाख के पार, एक दिन में आए 93 हजार केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1247 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनके साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 85 हजार 619 जा पहुंची है। देश में संक्रमण के मामले 53 लाख 08 हजार 015 हो गए हैं। इनमें से 10,13,964 लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.28 प्रतिशत हो गई है।

Covid 19 Cases India: कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 लाख के पार, एक दिन में आए 93 हजार केस

मृत्युदर में गिरावट दर्ज हुई है। यह 1.61 प्रतिशत है। जबकि 19.10 फीसदी मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। जहां 2 लाख से ज्याद संक्रमितों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल है। इन पांचों राज्यो में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं। कोरोना का खतरा वैक्सीन आने के बाद ही खत्म हो पाएगा।

Share this story