Samachar Nama
×

Corona vaccine:वैक्सीन आने में क्यों लग रही देर, भारत में कब मिलेंगी कोरोना वैक्सीन

जयपुर।आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है।ऐसे में जब तक इसकी प्रभावी वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 करोड़ के पार पहुंच चुका है और 14 लाख से अधिक लोगों
Corona vaccine:वैक्सीन आने में क्यों लग रही देर, भारत में कब मिलेंगी कोरोना वैक्सीन

जयपुर।आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है।ऐसे में जब तक इसकी प्रभावी वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 करोड़ के पार पहुंच चुका है और 14 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।ऐसे में वैज्ञानिक दिनरात कोरोना वैक्सीन बनाने में लगे हुए है।लेकिन अभी भी कोरोना वैक्सीन को आने को कुछ समय लग सकता है।

कोरोना वैक्सीन को आने में इस वजह से लग रहा समय—
वैज्ञानिक बताते हैं कि किसी भी वैक्सीन के परीक्षण में काफी लंबा वक्त लगता है, क्योंकि पहले उसका ट्रायल लैब में किया जाता है और उसमें सफलता मिलने के बाद वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित की जाती है।इसके बाद वैक्सीन का मानव परीक्षण किया जाता है।प्रभावी वैक्सीन की इस प्रक्रिया को जांचने में करीब 10 साल का समय लग जाता है।हालांकि, कोरोना के मामले में वैज्ञानिक काफी तेजी दिखा रहे है और कई कोरोना वैक्सीन का अंतिम चरण का ट्रायल इस समय किया जा रहा है, जिनके अब तक के परिणाम आशानुरूप दिखाई दिए है।

भारत में जल्दी होगा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण—
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एस्ट्राजेनेका द्वारा इस समय कोरोना वैक्सीन का अंतिम ट्रायल किया जा रहा है।एक रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है कि इस वैक्सीन का दिसंबर में आपातकालीन इस्तेमाल किया जाने का आवेदन किया जा सकता है। भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने संकेत दिया है कि अगले साल जुलाई तक देश के 25 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जायेंगा।

Share this story