Samachar Nama
×

Corona vaccine update:भारत में जल्दी ही शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान

जयपुर।बीते 10 माह से विश्व में कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में सामने आया है।विश्व में 5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है और करीब 12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।ऐसे में इस समय कोरोना की एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन का इंतजार बना हृआ है। भारत
Corona vaccine update:भारत में जल्दी ही शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान

जयपुर।बीते 10 माह से विश्व में कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में सामने आया है।विश्व में 5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है और करीब 12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।ऐसे में इस समय कोरोना की एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन का इंतजार बना हृआ है।

भारत में जल्द होगी कोरोना वैक्सीन लॉन्च—
इस समय रूस और चीन ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के सफल ट्रायल के बाद देश में टीकारण अभियान की शुरूआत कर दी है।वहीं भारत, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश कोरोना वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल की सफलता के बहुत करीब हैं। भारत में तीन कोरोना वैक्सीन इस समय अंतिम चरण के ट्रायल में है और भारत की देसी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ का फरवरी में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।जिससे भारत में कोरोना संक्रमण के रोकने के लिए जल्दी ही टीकाकरण अभियान शुरू किया जाने वाला है।

भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण की तैयारिया शुरू—
देश में जल्दी ही कोरोना वैक्सीन आने की संभावना है ऐसे में सरकार ने टीकाकरण अभियान के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है।देश की आबादी को व्यापक पैमाने पर टीके लगाने के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार कदम उठने वाली है।देश में टीकाकरण के लिए तय किया गया है कि देश के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवनों और ऐसे अन्य सार्वजनिक परिसरों में कोरोना की वैक्सीन के टीके लगाए जायेंगे।वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए देश में होने वाले टीकाकरण के अभियान पर नजर रखेगा।

Share this story