Samachar Nama
×

Corona vaccine update:अमेरिका की फाइजर कोरोना वैक्सीन, क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत प्रभावी

जयपुर।अभी तक विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं थमा है और अब तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है।वहीं विश्व में 12 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से मारे जा चुके है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी दुनिया को इसकी एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन
Corona vaccine update:अमेरिका की फाइजर कोरोना वैक्सीन, क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत प्रभावी

जयपुर।अभी तक विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं थमा है और अब तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है।वहीं विश्व में 12 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से मारे जा चुके है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी दुनिया को इसकी एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन का इंतजार है। रूस और चीन ने अपनी वैक्सीन के तीसरे और आखिरी चरण का ट्रायल पूरा होने से पहले ही आपातकाली अप्रूवल के तहत भीषण संक्रमित के लिए टीकाकरण करना भी शुरू कर दिया है।

कोरोना वैक्सीन अपडेट—
रूस और चीन के साथ भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता होते दिखाई दे रहें है।हमारे देश में तीन कोरोना वैक्सीन अपने तीसरे चरण के अंतिम ट्रायल में पहुंच चुकी है।वहीं विश्व के कई देशों में वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन की खोज में लगे हुए है, लेकिन वैज्ञानिकों का लक्ष्य है कि कोरोना वैक्सीन कारगर और सुरक्षित हो, इसलिए जल्दीबाजी नहीं की जाएं। इस कड़ी में अमेरिका में वैज्ञानिकों को कुछ ऐसी कामयाबी मिली है, जो एक प्रभावी वैक्सीन बनाने में मदद कर सकती है।

फाइजर वैक्सीन 90 प्रतिशत प्रभावी—
अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन के ताजा क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर होने का दावा किया गया है।फाइजर वैक्सीन को बनाने वाले वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर महीने के आखिर तक फाइजर कंपनी की वैक्सीन को बेचने की मंजूरी मिल सकती है।ऐसे में कोरोना महामारी को रोकने के नजरिए से यह निश्चित तौर पर बहुत ही उम्मीद जगाने वाली खबर है।अमेरिकी फाइजर कंपनी जर्मन दवा कंपनी बायोटेक के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन बना रही है।

Share this story