Samachar Nama
×

Corona Test में गड़बड़ी का दावा, 2 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

मध्य प्रदेश के धार जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी ने कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी होने का दावा किया है। उसका कहना है कि टेस्ट के लिए भेजे गए सैम्पल की शीशी में वास्तविक नमूना नहीं कुछ और भेजा गया था, मगर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इन कर्मचारियों के दावे को गलत
Corona Test में गड़बड़ी का दावा, 2 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

मध्य प्रदेश के धार जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी ने कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी होने का दावा किया है। उसका कहना है कि टेस्ट के लिए भेजे गए सैम्पल की शीशी में वास्तविक नमूना नहीं कुछ और भेजा गया था, मगर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इन कर्मचारियों के दावे को गलत ठहराते हुए ,दोनों कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया है। मामला धार जिले के निसरपुर के टाना गांव का है। जहां स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी लैब टेक्नीशियन गुमान सिंह कोरोना टेस्ट के लिए ग्रामीणों के नमूने लेने गए। उसका कहना है कि वह जिस भी गांव में कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लेने जाते, तो लोग तरह-तरह के सवाल करते हैं, सैंपल की आने वाली रिपोर्ट को ही गलत बताते हैं और कई अन्य आशंकाएं जताते हैं। लिहाजा हमने लोगों की शंका व भ्रम को दूर करने और अपनी संतुष्टि के मकसद से कई सैंपल शीशी में वास्तविक नमूने के स्थान पर अन्य सामग्री भेजी, मगर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

धार के मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पनिका से इस मसले को लेकर आईएएनएस से बात की, उनका कहना था कि, ” इन संविदा कर्मचारियों ने एक व्यक्ति का सैंपल एक से ज्यादा शीशियों में जांच के लिए इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जिस व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह पॉजिटिव एक व्यक्ति था मगर उसके नमूनों को कई शीशियों में भेजा तो कई रिपेार्ट पॉजिटिव आई। लापरवाही के लिए जिम्मेदार संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

न्युज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story