जयपुर।आज विश्व में बीते 10 माह से अधिक समय से कोरोना वायरस लगात्तार फैलता जा रहा है।वहीं अभी तक इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी वैक्सीन नहीं बनाई जा सकी है।ऐसे में केवल इससे बचाव करना ही एक मात्र उपाय है।कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आप निम्न गलतियां करने की आदत में बदलाव अवश्य करें।—
कहीं भी थूंकने की आदत—
कहीं भी थूंकने की खराब आदत कोरोना संक्रमण फैलाने में मददगार साबित हो सकती है।इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आप अपनी इस आदत में बदलाव अवश्य करें।इससे आप अपने साथ दूसरों को भी कोरोना संक्रमित होने से बचा सकते है।
पर्सनल साफ—सफाई का ध्यान ना रखना—
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्सनल साफ—सफाई का खास ध्यान रखना आवश्यक है।लेकिन कई घर से बाहर और बाजार व सार्वजनिक स्थानों में जाने के बाद घर पर आने पर कपड़े नहीं बदलते है।ऐसे में इस संक्रमण के दौर में यह ऐसा करना बहुत बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है।क्योंकि कपड़ों के साथ बाहर से कोरोना वायरस आने और उसके घर में फैलने का खतरा रहता है। इसलिए जब भी घर लौटें, कपड़ें जरूर बदलें।
लिफ्ट का इस्तेमाल करने की आदत—
कोरोना संक्रमण के दौर में लिफ्ट में का इस्तेमाल नही करना चाहिए।क्योंकि लिफ्ट में सोशल डिस्टेंशिग की पालना नहीं हो सकती है और कई लोग इसके बटन को बार-बार छूते हैं।इससे कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसीलिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय में अपने मुंह पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें और इसके बटन का इस्तेमाल करने के बाद हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें।