Samachar Nama
×

Corona infection:देश में फैलती कोरोना की दूसरी लहर, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

जयपुर।बीते साल दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर में पाएं गए कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुका है।इस समय विश्व के विभिन्न देशों में कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है।जिसमें हमारा देश भारत भी कोरोना की दूसरी लहर से जूझता दिखाई दे रहा है। भारत में
Corona infection:देश में फैलती कोरोना की दूसरी लहर, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

जयपुर।बीते साल दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर में पाएं गए कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुका है।इस समय विश्व के विभिन्न देशों में कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है।जिसमें हमारा देश भारत भी कोरोना की दूसरी लहर से जूझता दिखाई दे रहा है।
भारत में फैलती कोरोना की दूसरी लहर—
हमारे देश के दिल्ली, मुंबई जैसे कई महानगरों में आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले दिखाई दे रहें हैं।हमारे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 94 लाख के पार पहुंच चुका है और अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए तरह-तरह के निर्णय लिए गए हैं। स्पेन ने कोरोना इमरजेंसी की अवधि को मार्च से मई तक के लिए बढ़ा दिया है और ब्रिटने में एक माह का लॉकडाउन घोषित किया गया है, फ्रांस और जर्मनी में भी कुछ सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई है।ऐसे में देश में बढ़ती कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए इसके लक्षणों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है।
कोरोना के इन लक्षणों का रखें खास ध्यान—
किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के 3 दिनों के बाद शरीर में दर्द, आंखों में दर्द, सिर दर्द, उल्टी, दस्त, नाक का बहना, आंखों में जलन, शाब के दौरान जलन होना, बुखार के जैसा महसूस होना, गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई देते है।इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 4 से 8 दिनों के बाद स्वाद न आना, शरीर में आलस्य, सीने में जकड़न या सीने में दर्द, पेट में दर्द,सांस लेने में समस्या होना जैसे लक्षण दिखाई देते है।

कोरोना से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान—
अभी तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसी प्रकार की प्रभावी वैक्सीन नहीं बन पाई है और अभी भी इसकी वैक्सीन को आने में समय लग सकता है।ऐसे में बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देश मास्क पहनना, हाथों को नियमित समय पर साबुन या सैनेटाइजर से साफ रखना और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना बेहद आवश्यक है।

Share this story