Samachar Nama
×

बेचलर्स के लिए कुकिंग में बहुत ही हेल्प करेंगे यही किटचन टिप्स

हैंड ब्लेंडर एक किचन के लिए एक बेहद जरूरी आइटम है। अगर आपका कुछ भी बनाने का मन नहीं तो हेल्दी शेक्स बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी डिश बनाने के लिए टमाटर प्यूरी या प्याज, लहसुन भी इसमें ब्लेंड कर सकते हैं।रोटी मेकर भी आप रख सकते हैं यह आपका रोटी बनाने की मेहनत को बचा कर आपको गरमागरम रोटी देता है बस आटे का बना लोई रखो आउर प्लग में रख कर चालू कर दो हो गया ।
बेचलर्स के लिए कुकिंग में बहुत ही हेल्प करेंगे यही किटचन टिप्स

जयपुर । कुकिंग करना हर किसी के बस  की बात नही होती है । खास कर कूवारेन लड़कों को खाना बनाने में सबसे ज्यादा मेहनत जो करनी पड़ती है । हाँ यह बात अलग हैं की दुनिया भर में ज्यादातर लड़के ही अच्छे और बड़े शेफ हैं । पर फिर भी कई लड़के ऐसे भी हैं जिनको खाना बनाना तो बहुत ही दूर की बात है उनको तो पानी उबालने तक में परेशानी आती है ।बेचलर्स के लिए कुकिंग में बहुत ही हेल्प करेंगे यही किटचन टिप्स

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन ही लड़कों के बारे में जो की खाना बनाना जंग लड़ने के बराबर मानते हैं । आज हम उनकी इस परेशानी को हल कर उन्हे बहुत ही अच्छे और बहुत ही सूझे हुये टिप्स देने जा रहे हैं । जिससे उनके लिए कुकिंग बहुत ही आसान हो जाएगी । आइये जानते हैं इस बारे में ।

हैंड ब्लेंडर एक किचन के लिए एक बेहद जरूरी आइटम है। अगर आपका कुछ भी बनाने का मन नहीं तो हेल्दी शेक्स बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी डिश बनाने के लिए टमाटर प्यूरी या प्याज, लहसुन भी इसमें ब्लेंड कर सकते हैं।बेचलर्स के लिए कुकिंग में बहुत ही हेल्प करेंगे यही किटचन टिप्स

इलेक्ट्रिक राइस कुकर भी बेहद काम की डिवाइस है। इससे आप बेहद कम समय में चावल, बिरयानी, सूप, दलिया वगैरह बना सकते हैं।बेचलर्स के लिए कुकिंग में बहुत ही हेल्प करेंगे यही किटचन टिप्स

कुकिंग आसान बनाने के लिए कुछ किचन टूल्स का होना भी बहुत जरूरी है। एक अच्छा चाकू, छोटी कैंची, पीलर, कद्दूकस, स्टोरेज कंटेनर, जैसी चीजें भी जरूर लेनी चाहिए।

रोटी मेकर भी आप रख सकते हैं यह आपका रोटी बनाने की मेहनत को बचा कर आपको गरमागरम रोटी देता है बस आटे का बना लोई रखो आउर प्लग में रख कर चालू कर दो हो गया ।बेचलर्स के लिए कुकिंग में बहुत ही हेल्प करेंगे यही किटचन टिप्स

हैंड ब्लेंडर एक किचन के लिए एक बेहद जरूरी आइटम है। अगर आपका कुछ भी बनाने का मन नहीं तो हेल्दी शेक्स बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी डिश बनाने के लिए टमाटर प्यूरी या प्याज, लहसुन भी इसमें ब्लेंड कर सकते हैं।रोटी मेकर भी आप रख सकते हैं यह आपका रोटी बनाने की मेहनत को बचा कर आपको गरमागरम रोटी देता है बस आटे का बना लोई रखो आउर प्लग में रख कर चालू कर दो हो गया । बेचलर्स के लिए कुकिंग में बहुत ही हेल्प करेंगे यही किटचन टिप्स

Share this story