Samachar Nama
×

कुक ने ली विदाई, इनके साथ खेलने को बताया सम्मान की बात

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। एलिस्टेयर कुक को यहां ओवल अंतिम टेस्ट मैच रही है जो बड़ा ही यादगर क्योंकि इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को 118 रनों से हराया ।टेस्ट मैच के अंतिम दिन एलिस्टेयर कुक भावुक नजर आए हैं । गौरतलब है कि अंतिम टेस्ट मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने 4-1 से
कुक ने ली विदाई, इनके साथ खेलने को बताया सम्मान की बात

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)।  एलिस्टेयर कुक को यहां ओवल अंतिम टेस्ट मैच रही है जो बड़ा ही यादगर क्योंकि इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को 118 रनों से हराया ।टेस्ट मैच के अंतिम दिन एलिस्टेयर कुक भावुक नजर आए हैं । गौरतलब है कि अंतिम टेस्ट मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया है । कुक ने ली विदाई, इनके साथ खेलने को बताया सम्मान की बात

बता दें की कुक ने इस मैच की दूसरी पारी शतक लगाया और इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया । बता दें की मैच के बाद कुक न कह कि यह सबसे शानदार सप्ताह रहा । इसके साथ कुक ने कहा कि आप सभी मुझे बहुत याद आएंगे मुझे अब इस टीम की कमी खलेगी।

कुक ने ली विदाई, इनके साथ खेलने को बताया सम्मान की बात

मैं सिर उठाकर जा सकता हूं। यह टेस्ट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए भी खास रहा । इंग्लैंड के दिग्गज एंडरसन के नाम टेस्ट में अब कुल 564 विकेट हो गए हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के ग्लैम मैक्ग्रा से आगे निकल गए हैं।

कुक ने ली विदाई, इनके साथ खेलने को बताया सम्मान की बात

बता दें एंडरसन के नामअब कुल 564 विकेट हो गए हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा से आगे निकल गए हैं । कुक ने कहा कि आज प्रदर्शन यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट कितना मुश्किल हो सकता है ।

कुक ने ली विदाई, इनके साथ खेलने को बताया सम्मान की बात

जिमी एंडरसन को मैक्ग्रा से आगे निकलते देखना शानदार था । इंग्लैंड के महान क्रिकेटर के साथ खेलने मेरे सम्मान की बात है । बता दें की  एंडरसन और एलिस्टर कुक  इंग्लैंड क्रिकेट एक बड़ा नाम जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी लंबा वक्त दिया है ।

 

कुक ने ली विदाई, इनके साथ खेलने को बताया सम्मान की बात

Share this story