Samachar Nama
×

अब कुत्तों को मौजे सूंघाइये और मलेरिया का पता लगाइये

वैज्ञानिकों एक अध्ययन के बाद इस बात का खुलासा किया है कि कुत्ते में ऐसी कोशिका पायी जाती है,जिसकी मदद से कुत्ता मरीज के मौजों को सूंघकर मलेरिया के मरीज को आसानी से पहचान लेता है। इसके लिए यूके में दो अलग—अलग किस्म के कुत्तों को इसकी ट्रेनिंग दी गई है। मलेरियां हुई मौतों के बारे में बताया गया है कि 2016 में इससे 4 लाख से अधिक लोगों की जान गई थी।
अब कुत्तों को मौजे सूंघाइये और मलेरिया का पता लगाइये

जयपुर। कहा जाता है कि कुत्तों में ऐसी कोशिकाऐं पायी जाती है, जिससे वो किसी चीज को सूंघकर ही उस चीज का पता लगा सकते है। अभी तक इनका इस्तेमाल केवल फोर्स के रूप में किया जाता रहा है।

अब कुत्तों को मौजे सूंघाइये और मलेरिया का पता लगाइये

लेकिन एक ताजा रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया है कि कुत्ते डॉक्टर का काम भी आसानी से कर सकते है। जी हां, रिसर्च में सामने आया है कि कुत्ते मलेरियां का पता लगाने में भी एक्सपर्ट होते है।

अब कुत्तों को मौजे सूंघाइये और मलेरिया का पता लगाइये

कहा जाता है कि दुनियाभर के विश्वयुद्धों में भी इतनी मौते नहीं हुई है जितनी की मच्छरों के काटने से हुई है। अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की बात की जाये तो 2017 की रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि सिर्फ साल 2016 में ही पूरे विश्व में मलेरिया से मरने वालों की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा बतायी है।

अब कुत्तों को मौजे सूंघाइये और मलेरिया का पता लगाइये

डॉक्टर बताते है मलेरिया का ईलाज संभव होता है लेकिन ये तब हो सकता है जब मरीज में इसके लक्षणों का समय रहते पता चल सके। इसके लिए मरीज को कई जांचों से गुजरना पड़ता है।

अब कुत्तों को मौजे सूंघाइये और मलेरिया का पता लगाइये

लेकिन हाल ही में किये एक शोध के बाद वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया है कि कुत्ते को मरीज का मौजा सूंघा दिया जाये तो इस बात का पता चल सकता है कि वो मलेरिया का शिकार है या नहीं। इसके लिए यूके में दो अलग—अलग किस्म के कुत्तों को इसकी ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग के बाद जब इनका प्रशिक्षण किया गया तो इन्होंने अफ्रीका के प्रान्त में गैबियों के लोगों में मलेरिया की पहचान कर ली।

वैज्ञानिकों एक अध्ययन के बाद इस बात का खुलासा किया है कि कुत्ते में ऐसी कोशिका पायी जाती है,जिसकी मदद से कुत्ता मरीज के मौजों को सूंघकर मलेरिया के मरीज को आसानी से पहचान लेता है। इसके लिए यूके में दो अलग—अलग किस्म के कुत्तों को इसकी ट्रेनिंग दी गई है। मलेरियां हुई मौतों के बारे में बताया गया है कि 2016 में इससे 4 लाख से अधिक लोगों की जान गई थी। अब कुत्तों को मौजे सूंघाइये और मलेरिया का पता लगाइये

Share this story