Samachar Nama
×

कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप

अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं और अभी तक पाउडर बेस्ड आई शैडो लगाती आई हैं तो उसे तुरंत बंद कर दें। इसकी जगह क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल करें। पाउडर आई शैडो आंखों के अंदर जाकर जलन या इंफेक्शन कर सकता है। वहीं इसकी तुलना में क्रीम आई शैडो ज्यादा सेफ है और काफी देर तक आंखों पर बना भी रहता है।
कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप

 

जयपुर । आज कल जिस तरह का हमारा खान पान और हमारी जीवन शैली हो चली है उसके चलते ही हमारे आँखों पर व्बहुत ज्यादा बुरा प्र्ब्झाव पड़ता जा रहा है और इसके साथ ही हमारे काम करने का तरीका भी इतना बादल गया की हम सारा दिन लेप्टोप , टीवी और मोबाइल मे घुसे रहते हैं ज्सिके कारण हमारी आँखों पर ज़ोर आता है और आँखें खराबहो जाती है ।

कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप

ऐसे में लोगों को चश्मे का सहारा लेना पड़ता है और कई लोगन को चश्मा पहनना जैसे शर्म का कारण लगता है । इसके कारण वह कोंटेक्ट लेंस का सहारा लेते हैं खास कर लड़कियां । पर जो लड़कियां इसका सहारा लेती हैं उनको अपने चेहरे के मेकअप के साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में आज हम आपकी इस परेशानी का बहुत ही आसान सा हल आपको बताने जा रहे हैं आइये जानते हैं इस बारे में ।कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप

सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि जब भी आई लाइनर लगाएं, वह आंखों के अंदर न जाए। ऐसा होने पर आंखों में जलन हो सकती है और पानी आने लगता है। इससे लेंस खराब हो सकता है। इसलिए आई लाइनर को आंखों की वॉटरलाइन पर ही लगाएं।

कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप

अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं और अभी तक पाउडर बेस्ड आई शैडो लगाती आई हैं तो उसे तुरंत बंद कर दें। इसकी जगह क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल करें। पाउडर आई शैडो आंखों के अंदर जाकर जलन या इंफेक्शन कर सकता है। वहीं इसकी तुलना में क्रीम आई शैडो ज्यादा सेफ है और काफी देर तक आंखों पर बना भी रहता है।कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप

आंखों के नीचे पाउडर लगाना है तो स्पंज का इस्तेमाल करें। एक बात का और ध्यान रखें। मेकअप लगाने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस जरूर पहन लें और जब मेकअप रिमूव करें तो उससे पहले लेंस रिमूव कर लें। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। अक्सर हम लेंस लगाते समय लेंस को उंगलियों पर लेते हैं और उसे आंख पर लगा लेते हैं, जबकि यह तरीका पूरी तरह गलत है। लेंस लगाने से पहले हाथ साफ नहीं करेंगे तो हाथों की सारी गंदगी लेंस पर लग जाएगी। इससे बाद में आंखों में जलन होने लगेगी।

अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं और अभी तक पाउडर बेस्ड आई शैडो लगाती आई हैं तो उसे तुरंत बंद कर दें। इसकी जगह क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल करें। पाउडर आई शैडो आंखों के अंदर जाकर जलन या इंफेक्शन कर सकता है। वहीं इसकी तुलना में क्रीम आई शैडो ज्यादा सेफ है और काफी देर तक आंखों पर बना भी रहता है। कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप

Share this story