Samachar Nama
×

बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी

फिल्म स्ट्रीट डांसर में डांस का अलग लेवल देखने को मिलेगा इस फिल्म में 11 गाने है जिसमें 7 नए फॉर्म्स इस्तेमाल किये गये है।जिसमें लॉकिंग, पॉपिंग, क्रम्प, बैकिंग, अर्बन हिपहॉप, बीबॉइन, इलेक्ट्रो यूज किया गया है तो वही इसे परफेक्टर बनाने के लिए 7 देशों के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को भी हायर किया गया।इसके अलावा बता दें इन गानो को फिल्माने में5 करोड़ का बजट लगा|
बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी

बॉलीवुड की फिल्म स्ट्रीट डांसर को रिलीज होने में अब कम समय है।ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है इन दिनों फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है।रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए वरुण धवन,श्रद्दा कपूर और नोरा फतेही के साथ डांसर्स ने रातों-रात प्रैक्टिस की है।वही 85 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म में ज्यादातक समय और मेहनत सिर्फ डांस और गाने में लगाई गई है।बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी

इस फिल्में कुल 11 गाने दर्शाये गये है जिस के लिए 9 महीने तक जूनियर डांसर्स ने की स्टेप्स की तैयारी शुरु कर दी थी।फिल्म के गानो में 7 नए फॉर्म्स इस्तेमाल किये गये है।जिसमें लॉकिंग, पॉपिंग, क्रम्प, बैकिंग, अर्बन हिपहॉप, बीबॉइन, इलेक्ट्रो यूज किया गया है तो वही इसे परफेक्टर बनाने के लिए 7 देशों के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को भी हायर किया गया।इसके अलावा बता दें इन गानो को फिल्माने में कुल 5 करोड़ का बजट लगा है।जिसकी मानें तो हर एक गाने को 40-50 लाख की लागत में फिल्माया गया है।बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी

बॉलीवुड की फिल्मो में ये पहली बार होने जा रहा है जिसमें इस फिल्म के गानो में 20-30 पाकिस्तानी डांसिंग स्टूडेंट ने भी अपनी कलाकारी दिखाई है तो वही हर एक गाने में 50 से 125 तक के डांसर्स की संख्या रही है।फिल्म के इन गानो को आयरलैंड, स्विट्जरलैंड और कोरिया वगैरह को मिलाकर छह से सात देशों के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के साथ फिल्माया गया है।बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी

वही फिल्म के कलाकारो ने काफी समय से इस फिल्म के लिए तैयारियां करनी शुरु कर दी थी।माहौल ऐसा था कि खाली समय में भी सितारों के साथ डांसर्स कुछ ना कुछ करते ही रहते थे मस्ती-मजाक और कॉम्पिटिशन की होड़ में हर किसी ने फिल्म में अपना करिश्मा दिखाया है जिससे जाहिर है कि इस फिलम मं काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।फिल्म 24 जनवरी को तेलगु,हिंदी,तमिल में 3डी में रिलीज होने जा रही है।बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी

फिल्म स्ट्रीट डांसर में डांस का अलग लेवल देखने को मिलेगा इस फिल्म में 11 गाने है जिसमें 7 नए फॉर्म्स इस्तेमाल किये गये है।जिसमें लॉकिंग, पॉपिंग, क्रम्प, बैकिंग, अर्बन हिपहॉप, बीबॉइन, इलेक्ट्रो यूज किया गया है तो वही इसे परफेक्टर बनाने के लिए 7 देशों के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को भी हायर किया गया।इसके अलावा बता दें इन गानो को फिल्माने में5 करोड़ का बजट लगा| बेहद रोमांचक है स्ट्रीट डांसर के कॉम्पिटिशन की कहानी

Share this story