Samachar Nama
×

सीमा पर ही नहीं भारत और पाकिस्तान की बीच क्रिकेट में भी होती है वॉर

जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को भारत सरकार ने हटाया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यही नहीं भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लंबे वक्त से रहे हैं दोनों देशों के बीच पहले भी युद्ध हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान ऐसे देशों हैं जिनके बीच एक क्रिकेट मैच वॉर की तरह होता है। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भिड़ते हुए अक्सर देखा जाता है।
 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

 जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को भारत सरकार ने हटाया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यही नहीं भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लंबे वक्त से रहे हैं दोनों देशों के बीच पहले भी युद्ध हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान ऐसे देश हैं जिनके बीच एक क्रिकेट मैच भी वॉर की तरह होता है।

भारत पाकिस्तान की टीमें दि्वपक्षीय सीरीज तो नहीं खेलती हैं पर इन्हें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भिड़ते हुए अक्सर देखा जाता है। हम  यहां भारत  और पाकिस्तान क्रिकेट वॉर की बात कर रहे हैं अगर  दोनों टीमें आमने सामने हुई हैं तो किस खिलाड़ी का मुकाबला किससे होगा यह जानते हैं —

भारत  vs  पाकिस्तान की क्रिकेट WAR —

 शिखर धवन vs फ़ख़र ज़मान  —

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉरटीम इंडिया के लिए ओपन शिखर धवन  करते हैं और उनका  सीधा मुकाबला पाकिस्तान के फ़ख़र ज़मान से होगा । वैसे गौर किया जा़ए तो शिखर धवन पाकिस्तान के फ़ख़र ज़मान पर भारी ही रहेंगे।

रोहित शर्मा vs इमाम उल हक  —

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

रोहित शर्मा और इमाम उल हक की भिड़त होगी। पर हमें नहीं भूलना चाहिए कि रोहित बड़े खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं । विश्व क्रिकेट में इमाम उल हक क्या कोई भी रोहित की टक्कर का नहीं है।

विराट कोहली vs बाबर आजम —

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

बाबर आज़म को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है। पाकिस्तान के लोग बाबर को विराट कोहली से भले ही कम्पेयर करें। पर  विराट कोहली एक क्लास क्रिकेटर हैं जिनके आगे बाबर आज़म नहीं टिक सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी VS   सरफराज —

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की विकेटकीपिंग  सरफराज अहमद के हाथों में हैं वहीं   टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंंद्र सिंह धोनी हैं।  धोनी की गिनती  दुनिया के महान विकेटकीपरों में होती है  और सरफराज अहमद उनके आगे नहीं टिक पाएंगे।

केएल राहुल vs मोहम्मद हफीज –

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

केएल राहुल और  मोहम्मद  हफीज की तुलना की जाए तो  राहुल  उन पर भारी रहेंगे। केएल राहुल अपनी आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं।

रविंद्र जडेजा vs इमाद वसीम  –

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉररविंद्र जडेजा टीम इंडिया के  अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ियोंं से एक हैं  और उनका जलवा मैदान पर रहता है। पर क्या इमाम वसीम जडेजा को टक्कर दें पाएंगे।

भुवनेश्वर  कुमार  vs  मोहम्मद अमिर –

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

 भुवनेश्वर कुमार की गिनती  दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में होती है और उनका सीधा मुकाबला पाकिस्तान के  मोहम्मद आमिर से होगा।

जसप्रीत बुमराह vs  शाहीन अफरीदी –

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

जसप्रीत बुमराह यॉर्कर  मैन के  नाम से जाने जाते हैं । उनके आगे बड़े बल्लेबाज़़  बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते हैं। वहीं पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी युवा गेंदबाज़ हैं।

मोहम्मद शमी vs वहाब रियाज़ –

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

 मोहम्मद शमी और वहाब रियाज की टक्कर हो सकती है क्योंकि दोनों के पास गति हैं। वहाब रियाज़ बाउंसर से  बल्लेबाज़ों को परेसान करते हैं।

केदार जाधव vs हैरिस सोहेल –

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाडी़ और पार्ट टाइम गेंदबाज़ केदार जाधव की तुलना  पाकिस्तान के हैरिस सोहेल से की जा सकती है।

कुलदीप यादव vs यासिर शाह —

 सीमा पर ही नहीं  भारत और पाकिस्तान की बीच  क्रिकेट में भी होती है वॉर

कुलदीप यादव  की तरीफ बड़े दिग्गज कर चुके हैं । वह चाइनमैन गेंदबाज़ के रूप में जाने जाते  हैं । वहीं पाकिस्तान के पास भी यासिर शाह जैसे खतरनाक स्पिनर हैं।

जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को भारत सरकार ने हटाया है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यही नहीं भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लंबे वक्त से रहे हैं दोनों देशों के बीच पहले भी युद्ध हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान ऐसे देशों हैं जिनके बीच एक क्रिकेट मैच वॉर की तरह होता है। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में भिड़ते हुए अक्सर देखा जाता है। सीमा पर ही नहीं भारत और पाकिस्तान की बीच क्रिकेट में भी होती है वॉर

Share this story