Samachar Nama
×

अगर आप भी करते हैं कलर कॉस्मेटिक लैंस का यूज,तो पढ़ें यह खबर

खुद को खूबसूरत व अट्रेक्टिव दिखाने की होड़ में गल्र्स में इन दिनों अपने आंखों के रंग को बदलने के लिए कलर कॉस्मेटिक लैंस का उपयोग बढ़ता जा रहा हैं । यह लैंस कुछ देर के लिए हमारी आंखों की खूबसूरती तो बढ़ा देते हैं लेकिन इनकी वजह से आंखों में पानी आना, जलन होना, आंखे लाल होना जैसी कई समस्याएं हैं जो हमें हो सकती है।
अगर आप भी करते हैं कलर कॉस्मेटिक लैंस का यूज,तो पढ़ें यह खबर

खुद को अट्रेक्टिव व गुड लुकिंग दिखाने की होड़ में गल्र्स हर दिन कुछ ना कुछ नया ट्राय करती रहती हैं। कोई भी लेटेस्ट फैशन आया नहीं कि गल्र्स में एक अजीब सा जुनून सवार हो जाता है। इन दिनों गल्र्स में कलर कॉस्मेटिक लैंस का चलन काफी बढ़ गया है।

अगर आप भी करते हैं कलर कॉस्मेटिक लैंस का यूज,तो पढ़ें यह खबर

बाजार में कॉस्मेटिक शॉप्स पर बिकने वाले इन लैंसेस को लगाकर गल्र्स अपनी आंखों के असली रंग को बदलकर कोई और रंग के लैंस लगा लेती हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस तरह के कॉस्मेटिक लैंसेस आपकी आंखों को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस तरह के लैंसेस से ना केवल आपकी आंखों को कुछ मिनटों की सुन्दरता मिलती है बल्कि आंखों में जलन, पानी आना, इंफेक्शन जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आप भी करते हैं कलर कॉस्मेटिक लैंस का यूज,तो पढ़ें यह खबर

आइसाइड को है खतरा
इस तरह के कलर कॉस्मेटिक लैंसेस से आपकी आंखों को इस हद तक खतरा है कि अगर आप इसका अधिक उपयोग करते हैं तो आपकी आंखें कमजोर भी हो सकती हैं ।

अगर आप भी करते हैं कलर कॉस्मेटिक लैंस का यूज,तो पढ़ें यह खबर

चिकित्सकिय परामर्श से ही लगाएं
यदि आपको बहुत अधिक आपनी आंखों के रंग को लेकर दिक्कत है तो आंखों के चिकत्सक से इस बारे में बात करें और आॅपटिक्ल की शॉप से ही खरीद कर इस तरह के लैंस का उपयोग करें। और अगर ज्यादा दिक्कत आए तो उपयोग ना करें ।

अगर आप भी करते हैं कलर कॉस्मेटिक लैंस का यूज,तो पढ़ें यह खबर

सस्ते लैंस से करें परहेज—
कॉस्मेटिक की शॉप पर मिलने वाले सौ या दो सौ रूपए के लैंसेस आपकी आंखों को इस हद तक हॉर्म पहुचां सकते हैं कि आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। अगर जरूरत हो भी लैंस की तो चश्में की दुकान से खरीद कर लैंस को लगाने का पूरा तरीका जानें इसके बाद ही उपयोग करें ।

खुद को खूबसूरत व अट्रेक्टिव दिखाने की होड़ में गल्र्स में ​इन दिनों अपने आंखों के रंग को बदलने के लिए कलर कॉस्मेटिक लैंस का उपयोग बढ़ता जा रहा हैं । यह लैंस कुछ देर के लिए हमारी आंखों की खूबसूरती तो बढ़ा देते हैं लेकिन इनकी वजह से आंखों में पानी आना, जलन होना, आंखे लाल होना जैसी कई समस्याएं हैं जो हमें हो सकती है। अगर आप भी करते हैं कलर कॉस्मेटिक लैंस का यूज,तो पढ़ें यह खबर

Share this story